पटना पुलिस को मिली कामयाबी, टेलीकॉम कंपनी को लाखों-करोड़ों का चूना लगाने वाले दो अरेस्ट
Advertisement

पटना पुलिस को मिली कामयाबी, टेलीकॉम कंपनी को लाखों-करोड़ों का चूना लगाने वाले दो अरेस्ट

आईबी के इनपुट पर आईबी के इनपुट पर पटना पुलिस ने छापेमारी की. टेलीकॉम कंपनी के लाखों-करोड़ों का चूना लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है . 

टेलीकॉम कंपनी के लाखों-करोड़ों का चूना लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है . (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आईबी के इनपुट पर आईबी के इनपुट पर पटना पुलिस ने छापेमारी की. टेलीकॉम कंपनी के लाखों-करोड़ों का चूना लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है . 

दरअसल पटना में फर्जी टेलीफोन एक्सजेंच का काम चल रहा था. इसमें सॉफ्टवेयर के माध्यम से इंटरनेशनल कॉल को डायवर्ट किया जाता था. इंटरनेट के जरिए इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में कन्वर्ट कर दिया जाता था. अवैध गतिविधियों के लिए आरोपी कॉल को डायवर्ट करता था. 

गिरफ्तार शातिर के पास से राउटर समेत कई और भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा में किराया के कमरा लेकर इस मामले के मुख्य सरगना के साथ काम करने वाले दो लोग रहता था.

ये सभी आरोपी बंगाल और झारखंड के रहने वाले हैं. वहीं, इस मामले के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.