पटना: कर्मचारी चयन आयोग की पहली इंटर स्तरीय परीक्षा आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Advertisement

पटना: कर्मचारी चयन आयोग की पहली इंटर स्तरीय परीक्षा आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 कर्मचारी चयन आयोग की पहली इंटर स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा 8 से 10 दिसंबर तक होगी. कड़ी निगरानी के बीच राजधानी में 44 सेंटरों पर परीक्षा ली जाएगी.

कड़ी निगरानी के बीच राजधानी में 44 सेंटरों पर परीक्षा ली जाएगी. (फाइल फोटो)

पटना: कर्मचारी चयन आयोग की पहली इंटर स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा 8 दिसंबर तक होगी. कड़ी निगरानी के बीच राजधानी में 44 सेंटरों पर परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा में खासकर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और अभ्यर्थियों की बनेगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस.

यहां तक कि परीक्षा केंद्रों पर जूता-मोजा तक पहन कर जाने से मना कर दिया. अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ले जा सकते हैं लेकिन तीन किताबें ले जाने की अनुमति है. हालांकि एक विषय की सिर्फ एक किताब ही हो सकती है. 

साथ ही परीक्षार्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है. साथ ही परीक्षा की निगरानी के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. आठ उड़नदस्ता की टीमें परीक्षा केंद्रों का दौरा करेगी. परीक्षा के लिए 11 मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया है.