बिहार: 7 दिसंबर को होगा पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव, नामांकन फॉर्म की बिक्री शुरू
Advertisement

बिहार: 7 दिसंबर को होगा पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव, नामांकन फॉर्म की बिक्री शुरू

छात्रों को फॉर्म आसानी से मिल सके इसके लिए यूनिवर्सिटी कैपंस के डीन ऑफिस के सामने कांउटर बनाया गया है और फॉर्म की कीमत सिर्फ 10 रुपये रखी गई है.

आज से नामांकन फॉर्म कि बिक्री शुरू हो चुकी है. (फाइल फोटो)

पटना : बिहार के पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव सात दिसंबर को होगा जिसको लेकर आज से नामांकन फॉर्म कि बिक्री शुरू हो चुकी है. छात्रों को फॉर्म आसानी से मिल सके इसके लिए यूनिवर्सिटी कैपंस के डीन ऑफिस के सामने कांउटर बनाया गया है और फॉर्म की कीमत सिर्फ 10 रुपये रखी गई है.

वहीं, फॉर्म खरीदने कि आखिरी तारीख 26 नवंबर रखी गई है. इस बार पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में काउंसिल पद की संख्या बढ़ाई गई है. मिली जानकारी के अनुसार पिछली बार काउंसिल की संख्या 23 थी जिसे इस बार बढ़ाकर 25 कर दी गई है. 

पटना यूनिवर्सिटी में पिछले छात्र संघ चुनाव में वोंटरों की संख्या 20 हजार 252 थी जो कि इस बार बढ़कर 21 हजार 234 हो गई है. जानिए किस कॉलेज में कितने वोटर और कितनी कांउसिल की संख्या है.

पटना वीमेंस कॉलेज में काउंसिल की 5 सीटें हैं जबकि वोटर की संख्या 4752 है
मगध महिला कॉलेज में काउंसिल के 3 पद है जबकि वोटर की संख्या 3393 है
बीएम कॉलेज में काउंसिल के 2 पद हैं जबकि मतदाता 2442 है
पटना कॉलेज में 2187 वोटरों पर काउंसिल के दो पद हैं
पटना लॉ कॉलेज में 819 वोटर हैं जबिक काउंसिल का पद एक है

पटना यूनिवर्सिटी के डीन एन के झा का कहना है कि चुनाव के दिन यूनिवर्सिटी में दो सौ पुलिस बलों की मांग की गई है और इस बारे में 26 नवंबर को प्रशासन से बात की जाएगी.
Preeti Negi, News Desk