चक्रवाती तूफान यास को लेकर बिहार व झारखंड में अलर्ट, दोनों राज्यों में दिखेगा बड़ा असर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar906497

चक्रवाती तूफान यास को लेकर बिहार व झारखंड में अलर्ट, दोनों राज्यों में दिखेगा बड़ा असर

Bihar-jharkhand Weather Update: बिहार व झारखंड के कई हिस्सों में यास तूफान का बड़ा असर देखने को मिलेगा. 

 

बिहार व झारखंड में मौसम को लेकर अलर्ट

Patna: ताउते तूफान के बाद अब एक बार फिर से चक्रवाती तूफान यास को लेकर सरकार ने बंगाल सहित कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. बिहार व झारखंड के मौसम को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. एएनआई ट्वीट के अनुसार, बिहार व झारखंड के कई हिस्सों में इस तूफान का बड़ा असर देखने को मिलेगा. 

यही वजह है कि मौसम विभाग ने बिहार व झारखंड समेत 7 राज्यों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. बिहार में एनडीआरएफ की टीम ने किसी हालात से निपटने के लिए तैयारी तेज कर दी है. 
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से 746 किमी दूर खाड़ी में सक्रिय तूफान 24 मई तक पश्चिम बंगाल के तटवर्ती क्षेत्रों में पहुंचने का आसार है. इस दौरान तेज हवा आंधी तूफान वज्रपात के साथ मध्यम और उच्च दर्जे की बारिश होगी.

झारखंड में 26 से 28 मई तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के अधिकांश जगहों पर यास तूफान का असर देखने को मिलेगा. इसके अलावा, झारखंड में कई जगहों पर 26 व 27 मई को भारी बारिश होने की संभावना है जबकि 28 मई तक बादल घिरे रहने के साथ बारिश की संभावना है.

इसके अलावा, बिहार की बात करें तो बिहार के भी कई जिलों में 25 से 28 मई तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं,  28 मई के बाद बिहार के दक्षिणी हिस्से में स्थित पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, नवादा में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि ऐसी स्थिति में बिहार में अगले 24 घंटे तक मौसम शुष्क बना रहेगा.  हल्की बदली के साथ धूप होगी जिससे दिन में उमस भरी गर्मी का एहसास होगा. हालांकि शाम को 7 से 11 किमी उत्तर पश्चिम की तरफ से बहने वाली हवा की वजह से काफी राहत होगी. 25 मई को तूफान का असर राज्य में दिखेगा.

Trending news