Bihar News: बच्चे देश के भविष्य होते हैं और वे पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. यह बात मंगलवार को बक्सर के सांसद व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कही है.
Trending Photos
Patna: बच्चे देश के भविष्य होते हैं और वे पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. यह बात मंगलवार को बक्सर के सांसद व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने कही है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री मंगलवार को स्कूली बच्चों को संबोधित कर रहे थे.
पर्यावरण राज्यमंत्री (Minister of State for Environment) ने देश भर के स्कूली बच्चों को एक डिजिटल कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि यह जरूरी है कि उन्हें बचपन में ही इस विषय के प्रति जागरूक किया जाए.
उन्होंने कहा, ‘बच्चे आज के भविष्य हैं. वे पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना होगा ताकि बड़े होने पर वे पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता ला सकें.’
ये भी पढ़ें- बिहार को मिला 3 मेगा फूड पार्क का तोहफा, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने किया उद्घाटन
इस कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का ब्रांड एंबेसडर बनने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम केंद्रीय मंत्री चौबे ने किया.
(इनपुट- भाषा)
'