Cooch Behar Trophy: कूच बिहार ट्रॉफी में असम के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत, बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने टीम की सराहना
Cooch Behar Trophy: बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि असम के खिलाफ इस जीत से टीम का हौसला बढ़ा है और उम्मीद है कि बिहार टीम अपनी यह लय आगे भी बनाए रखेगी. तिवारी ने खास तौर पर पृथ्वी राज की तारीफ की, जिन्होंने 156 रन की नाबाद पारी खेली, जो दूसरी पारी में टीम की मजबूती बनी. इसके अलावा, गेंदबाजों ने भी अहम समय पर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें सत्यम कुमार ने पांच विकेट लेकर असम की बल्लेबाजी को कमजोर किया.
पटना: कूच बिहार ट्रॉफी में असम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बिहार टीम की तारीफ की. बिहार ने असम को 43 रनों से हराकर कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 में शानदार शुरुआत की है. पहले मैच में कमजोर शुरुआत के बावजूद, दूसरी पारी में पृथ्वी राज की बेहतरीन पारी ने टीम को संभाल लिया और जीत दिलाई.
बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि असम के खिलाफ इस जीत ने टीम का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि बिहार टीम अपनी इस लय को आगे बनाए रखेगी. तिवारी ने विशेष रूप से पृथ्वी राज की तारीफ की, जिन्होंने 156 रन की नाबाद पारी खेली, जो दूसरी पारी की रीढ़ साबित हुई. इसके साथ ही गेंदबाजों ने भी समय पर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें सत्यम कुमार ने पांच विकेट लेकर असम की बल्लेबाजी को कमजोर कर दिया.
इसके अलावा बता दें कि मैच में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम केवल 70 रन पर सिमट गई. असम ने पहली पारी में 128 रन बनाकर 58 रनों की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि, दूसरी पारी में पृथ्वी राज की शानदार बल्लेबाजी ने बिहार की पारी को 265 रन तक पहुंचा दिया. पृथ्वी राज ने सुमन कुमार के साथ 9वें विकेट के लिए 61 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने बिहार को बढ़त बनाने में मदद की.
साथ ही 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम की शुरुआत खराब रही और उन्होंने जल्दी ही पांच विकेट गंवा दिए. दबाव में असम की पूरी टीम 164 रन पर ढेर हो गई, जिससे बिहार को इस मैच में कड़ी मशक्कत के बाद जीत मिली. बिहार के गेंदबाजों में सत्यम कुमार ने पांच विकेट झटके, जबकि आदित्य राज और सुमन कुमार ने क्रमशः तीन और दो विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की. अब बिहार का अगला मैच 13 नवंबर को त्रिवेंद्रम में केरल के खिलाफ खेला जाएगा.
इनपुट-आईएएनएस
ये भी पढ़िए- विवेक ठाकुर का तेजस्वी पर निशाना, कहा- सत्ता में लालू परिवार की वापसी नामुमकिन