शंभूनाथ सिन्हा ने जेडीयू पर आरोप लगाते हुए कहा कि जयप्रकाश, कर्पूरी व लोहिया के सिद्धांतों पर चलने का दावा करने वाली पार्टी आज सिर्फ सुविधाभोगी अवसरवादियों की एक जमात बनकर रह गई है.
Trending Photos
पटना: बिहार में जैसे-जैसे 2025 का चुनाव नजदीक आते जा रहा है, वैसे ही दल बदल की राजनीति शुरू हो गई. लोग पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. सोमवार को जदयू के वरिष्ठ नेता शंभूनाथ सिन्हा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. दरअसल, शंभूनाथ ने जदयू और इसके नेता पर मूल सिद्धांतों से भटकने का आरोप लगाया है. इससे पहले पूर्व सांसद मीना सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया.
कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दिया शंभूनाथ ने दिया इस्तीफा
शंभूनाथ सिन्हा ने जेडीयू पर आरोप लगाते हुए कहा कि जयप्रकाश, कर्पूरी व लोहिया के सिद्धांतों पर चलने का दावा करने वाली पार्टी आज सिर्फ सुविधाभोगी अवसरवादियों की एक जमात बनकर रह गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि हजारों कार्यकर्ताओं के बलिदान से जिस पार्टी का निर्माण हुआ था आज उसी पार्टी में सालों से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को अपमानित किया जा रहा है.
कार्यकर्ताओं को गुमराह कर रहे नीतीश कुमार
शंभूनाथ सिन्हा ने दावा करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपने कार्यकर्ताओं को गुमराह करने का काम र रहे हैं. यहीं कारण है कि आज पार्टी के 90 प्रतिशत कार्यकर्ता घुटन की स्थिति में हैं. इसलिए सीएम से मिलकर कार्यकर्ताओं की समस्या और परेशानी को उनसे अवगत कराने का प्रयास किया,लेकिन नीतीश है कि समस्या के समाधान करने में असमर्थ दिखे.