संभल जाएं! बिहार में एक दिन में आए 11,489 कोरोना केस, 59 की हुई मौत
Advertisement

संभल जाएं! बिहार में एक दिन में आए 11,489 कोरोना केस, 59 की हुई मौत

Bihar Samachar: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,489 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 69,868 पहुंच गई है. 

 

 बिहार में एक दिन में आए 11,489 कोरोना केस. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार में कोरोना (Corona) की रफ्तार नहीं थम रही है. हालांकि, बुधवार की तुलना में  गुरुवार को संक्रमितों की संख्या में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 11,489 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं, राज्य में बुधवार को 12,222 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी, जो अब तक एक दिन का सर्वाधिक ऑकड़ा है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: कोरोना ने पकड़ी तेज रफ्तार, पॉजिटिव मामलों का बना नया रिकार्ड

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के पिछले 24 घंटे में 11,489 मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान 5,308 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त हुए हैं. इस दौरान राज्य में 59 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, राज्य में रिकवरी रेट गुरुवार को गिरकर 80.36 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,489 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 (Covid-19) के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 69,868 पहुंच गई है. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग जांच की गति को तेज करने में जुटा है. साथ हीं, पिछले 24 घंटे के दौरान 1,01,063 संपलो की जांच की गई.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पटना में सबसे अधिक 2,643 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गया में 945, मुंगेर में 239, भागलपुर में 387, औरंगाबाद में 498, पश्चिम चंपारण में 348, बेगूसराय में 530, जहानाबाद में 152, सारण में 441, सीवान में 285 तथा वैशाली में 197 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इधर, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 59 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कुल 1,956 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना से लड़ने के लिए बिहार सरकार 'तैयार', RTPCR जांच के लिए खरीदी ट्रूनेट मशीन

इधर, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए 24,604 रेमडिसिवर (Remdesivir) का आवंटन किया है. इसे प्राप्त करने के लिए बिहार मेडिकल सर्विसेस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के स्तर पर विभिन्न कंपनियों से बातचीत की जा रही है. उन्होंने बताया कि बिहार ने 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन उपलब्ध कराने की मांग केंद्र से की गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि 100 से 500 अस्थायी ऑक्सीजन युक्त बेड्स सभी जिलो में तैयार करने का निर्णय लिया गया है. 

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news