Bihar e voting: बिहार देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जहां 2025 के नगरपालिका आम एवं उप चुनावों में ई-वोटिंग कराई जाएगी.
Trending Photos
पटना: बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने एक ऐतिहासिक और तकनीकी रूप से उन्नत कदम उठाते हुए यह घोषणा की है कि बिहार देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जहां आगामी नगरपालिका आम एवं उप निर्वाचन 2025 में ई-वोटिंग (e-Voting) की सुविधा दी जाएगी. आयोग के चेयरमैन दीपक प्रसाद ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि इस बार लगभग 50 प्रतिशत मतदाताओं को ई-वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और समावेशी बन सके.
उन्होंने बताया कि बिहार निर्वाचन आयोग तकनीकी नवाचारों के निरंतर उपयोग के माध्यम से देश में निर्वाचन प्रक्रिया को डिजिटल और सशक्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर स्थापित कर चुका है. आयोग पहले ही बायोमेट्रिक और फेसियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS), EVM, ब्रजगृह में डिजिटल लॉक, OCR आधारित मतगणना, और संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया के डिजिटलीकरण जैसे नवाचार अपना चुका है. अब आयोग एक कदम और आगे बढ़ते हुए ई-वोटिंग प्रणाली की शुरुआत कर रहा है.
किन्हें मिलेगी ई-वोटिंग की सुविधा?
ई-वोटिंग की सुविधा उन मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी जो मतदान केंद्र तक पहुँचने में असमर्थ हैं. इनमें प्रमुख रूप से:
वरिष्ठ नागरिक
शारीरिक रूप से दिव्यांगजन
असाध्य रोग से ग्रसित लोग
गर्भवती महिलाएं
प्रवासित मजदूर
इन मतदाताओं को एंड्रॉइड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से घर बैठे, सुरक्षित और गोपनीय तरीके से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी.
दो अलग-अलग ऐप्स की शुरुआत
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दो अलग-अलग मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किए गए हैं:
eVoting SECBHR – यह ऐप नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 के तहत तीन जिलों की छह नगर पंचायतों में उपयोग किया जाएगा. इसमें मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद तीनों पदों के लिए मतदान होगा.
eVoting SECBIHAR– यह ऐप नगरपालिका उप निर्वाचन 2025 के लिए पांच जिलों की छह नगरपालिकाओं में लागू होगा.
दोनों ऐप्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कोई भी योग्य मतदाता आसान प्रक्रिया के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सके और घर बैठे मतदान कर सके. यह नवाचार कोई मतदाता ना छूटे के लक्ष्य को और सशक्त बनाता है.
तकनीकी आवश्यकताएं और पंजीकरण
ई-वोटिंग ऐप का उपयोग करने के लिए निम्नलिखित हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर आवश्यकताएं निर्धारित की गई हैं:
एंड्रॉइड स्मार्टफोन (OS वर्जन 5.0 लॉलीपॉप या उससे ऊपर)
न्यूनतम 2GB RAM, 2MP फ्रंट कैमरा
मोबाइल में 100MB फ्री स्टोरेज
एक्टिव सिम कार्ड और इंटरनेट कनेक्शन अनिवार्य
मोबाइल की बैटरी चार्ज होनी चाहिए
एक मोबाइल और एक नंबर से अधिकतम दो मतदाताओं का पंजीकरण किया जा सकता है और मतदान भी उसी डिवाइस और नंबर से करना अनिवार्य है.
पंजीकरण की अंतिम तिथि
नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 हेतु ई-वोटिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 जून 2025 है.
नगरपालिका उप निर्वाचन 2025 हेतु यह तिथि 22 जून 2025 निर्धारित की गई है.
पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान निर्वाची पदाधिकारी द्वारा पात्रता के आधार पर सत्यापन किया जाएगा, और स्वीकृति मिलने के बाद ही मतदाता अपने मत का उपयोग कर पाएंगे.
इनपुट- सन्नी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!