फैन ने हाथ काटकर लिखा Pawan Singh का नाम, एक्टर बोले- ना करें ऐसा जोखिम भरा काम
Advertisement

फैन ने हाथ काटकर लिखा Pawan Singh का नाम, एक्टर बोले- ना करें ऐसा जोखिम भरा काम

Bihar Samachar: पवन ने कहा कि 'अगर आप हमसे सच्चा प्यार करते हैं तो आप ऐसा कुछ भी ना करें जिससे आपकी जान को खतरा हो और जो मेरा दिल दुखाता हो.'

फैन ने हाथ काटकर लिखा Pawan Singh का नाम. (फाइल फोटो)

Patna: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के प्रति लोगों में कितनी दीवानगी है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उनसे मिलने के लिए उनके फैन कुछ भी करने को तैयार हैं. तभी कोई व्हील चेयर रिक्शा से सैकड़ों किलोमीटर चलकर उनके घर आरा मिलने चला आता है, तो कोई गाना गाकर उनसे मिलने की गुहार लगा रहा है. लेकिन आज जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी.

बता दें कि पवन सिंह से मिलने की इच्छा को लेकर एक फैन ने अपना हाथ ही कट लिया. चौंकिए नहीं, ये बात सही है. दिल्ली से उनसे मिलने आए एक फैन ने अपना हाथ काटकर उस पर पवन सिंह का नाम लिखवा लिया और उनके आरा आवास पर मिलने आ गया. पवन को जब इस बात का पता चला तो वे खुद भी अचंभित रह गए. उन्होंने इसकी उम्मीद कभी नहीं की थी कि कोई उनके लिए ऐसा भी कर सकता है. बाद में पवन सिंह ने उस लड़के से मुलाकात की. इस दौरान लड़के ने पवन के प्रति अपनी दीवानगी का इजहार किया, जिसके बाद पवन सिंह ने कहा कि 'वो तो ठीक है, लेकिन कृपा करके ऐसा जोखिम भरा काम न करें.'

ये भी पढ़ें- Pawan Singh के इस गाने ने उड़ाया गर्दा! इंटरनेट पर मचा रहा धमाल, क्या आपने देखा?

पवन सिंह की फैंस से अपील
पवन पहले भी कह चुके हैं कि उनके फैंस ऐसा कोई काम ना करें जिससे उन्हें दर्द हो. वे नहीं चाहते कि उनके फैंस उनकी दीवानगी में अपनी जान को जोखिम में डाले. पवन ने कहा कि 'अगर आप हमसे सच्चा प्यार करते हैं तो आप ऐसा कुछ भी ना करें जिससे आपकी जान को खतरा हो और जो मेरा दिल दुखाता हो. मैं आपके प्यार-दुलार का ऋणी हूं, इसलिए आपकी हिफाजत चाहता हूं और आगे भी आपसे आशीर्वाद चाहता हूं.'

फैंस की भीड़ को देखकर पवन सिंह के आरा स्थित आवास पर बढ़ाई गई सिक्योरिटी
इधर, आज पवन सिंह के आरा स्थित आवास पर बिहार सरकार और आरा SP की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पवन सिंह के घर के आसपास हमेशा सकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा होता है. कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान से पवन सिंह अपने आरा स्थित आवास पर हैं. वहीं, लॉकडाउन खुलने के बाद से ही पवन के घर पर 400 से 500 की संख्या में फैंस की भीड़ 24 घंटे देखने को मिल रही है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया और उनके आवास के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई.

 

Trending news