टीकाकरण को प्रभावी बनाने के लिए JDU ने की वर्चुअल मीटिंग, उमेश कुशवाहा बोले-कोरोना से बचने का वैक्सीन ही एक उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar924696

टीकाकरण को प्रभावी बनाने के लिए JDU ने की वर्चुअल मीटिंग, उमेश कुशवाहा बोले-कोरोना से बचने का वैक्सीन ही एक उपाय

Bihar News: JDU अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने आज पार्टी के लगभग एक हजार प्रमुख नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की है.

 

उमेश कुशवाहा बोले कि वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचने का एक उपाय (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद जनता दल यूनाइटेड (JDU) की तरफ से आज पहली बार वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया है. JDU अध्यक्ष आरसीपी सिंह आज पार्टी के लगभग एक हजार प्रमुख नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की है. 

इस बैठक में कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान शुरू किए जाने की बात कही गई है. आरसीपी सिंह के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी प्रदेश मुख्यालय में मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक के बाद जी न्यूज से बात करते हुए कहा कि बिहार में कोरोना महामारी को लेकर जो स्थिति है और तीसरी लहर आने की आशंका के मुद्दे पर आज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली 'दरबार' में लगेगी कांग्रेसी नेताओं की हाजिरी, भक्त चरण दास ने BJP-JDU को तोड़ने का भरा दंभ
 
उन्होंने कहा कि इस बैठक में डॉक्टर लोग भी जुड़े हुए थे. कोरोना को लेकर राज्य में आगे किस तरह की रणनीति हो इस मामले में भी बातचीत हुई है. उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि कोरोनावायरस को रोकने का एकमात्र उपाय टीकाकरण  है. बिहार में टीकाकरण को प्रभावी बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं.
 
लोगों को जागरूक करने की है जरूरत है. लोगों में जो भ्रम फैला है उसको दूर करने की जरूरत है. हम लोगों को बता रहे हैं जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री टीका ले सकते हैं तो आप लोग भी लीजिए. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस संदेश को हम लोग अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

 

Trending news