बिहार-झारखंड के छात्रों के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका, यहां निकली वैकेंसी, मिलेगी 1.40 लाख रूपये सैलरी
Advertisement

बिहार-झारखंड के छात्रों के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका, यहां निकली वैकेंसी, मिलेगी 1.40 लाख रूपये सैलरी

राइट्स लिमिटेड ने ट्रांसपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी फील्ड्स में इंजीनियर पदों पर भर्ती 2021 (RITES Engineer Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं.

छात्रों के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका (फाइल फोटो)

Patna: इंजीनियरिंग फील्ड में नौकरी तलाश रहे बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सुनहरा मौका है. राइट्स लिमिटेड ने ट्रांसपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी फील्ड्स में इंजीनियर पदों पर भर्ती 2021 (RITES Engineer Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 जुलाई 2021 से आवेदन दे सकते हैं. 

बता दें कि ये भारत सरकार का एक उपक्रम है, जिसे भारतीय रेल के तत्वावधान में 1974 में स्थापित किया गया था. ऐसे में आवेदन करने के लिए उम्मीद 25 अगस्त 2021 को या उससे पहले rites.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. 

वैकेंसी की जानकारी 

कुल पद-48 पद

पदों का विवरण 

इंजीनियर (सिविल)                       25 पद
इंजीनियर (मैकेनिकल)                 15 पद
इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)                 8 पद

शैक्षणिक योग्यता

इसके लिए उम्मीदवारों के पास बीई (BE), बीटेक (B.Tech) या बीएससी (B.Sc) इंजीनियरिंग डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा उन्हें दो सालों का अनुभव भी जरूरी है. 

आयुसीमा 

उम्मीदवारों की उम्र 32 से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

इंजीनियर (सिविल), इंजीनियर (मैकेनिकल) और इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पदों पर नौकरी हासिल करने वाले उम्मीदवारों को 40000 रुपये से 140000 रुपये तक सैलरी मिल सकती हैं. 
 
चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके आधार पर उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जाएगा. 

 

'

Trending news