बिहार: सिक्किम की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में ज्वाइंट कमिश्नर राम बाबू गुप्ता गिरफ्तार
Advertisement

बिहार: सिक्किम की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में ज्वाइंट कमिश्नर राम बाबू गुप्ता गिरफ्तार

राम बाबू इस हॉस्टल के चीफ मेंटर हैं और पीड़िता इसी कोचिंग से मेडिकल की तैयारी कर रही थी.

प्रतीकात्मक फोटो.

पटना. सिक्किम की एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में बिहार और झारखंड के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर राम बाबू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस की विशेष टीम ने रात करीब तीन बजे एकलव्य सुपर-50 के हॉस्टल से उन्हें गिरफ्तार किया. राम बाबू इस हॉस्टल के चीफ मेंटर हैं और पीड़िता इसी कोचिंग से मेडिकल की तैयारी कर रही थी.

  1. सिक्किम की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप
  2. बिहार-झारखंड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर गिरफ्तार
  3. छात्रा पटना में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही है

बता दें कि एकलव्य सुपर-50 और सिक्किम सरकार के बीच एक एमओयू है. इसी के तहत सिक्किम के स्टूडेंट्स यहां आकर तैयारी करते हैं. जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता सिक्किम में पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं. 
यह भी पढ़ें: Facebook पर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: VIDEO: एनकाउंटर में मारे गए बदमाश के परिवार ने अंतिम संस्‍कार से किया इनकार
छेड़छाड़ के इस मामले को लेकर पटना के दीघा थाना में कल देर रात कंप्लेंट दर्ज कराई गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजन सिक्किम से पटना पहुंच गए. उन्होंने बिहार सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.

Trending news