Jamui: बिहार सरकार में मंत्री सुमित सिंह (Minister Sumit Singh) ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर जुबानी हमला बोला है. मंत्री सुमित सिंह ने जमुई सांसद चिराग पासवान पर कई गंभीर आरोप लगाए है और उन्हें फर्जी शिलान्यास करने वाले सांसद की उपाधि दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'चिराग पासवान जमुई की जनता के आंखों में धूल झोंक रहे हैं. वो फर्जी शिलान्यास करते हैं.मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा, मेरे काम करने का अलग तरीका है. चिराग पासवान द्वारा 2015 में उद्घाटन किए गए पुल पर कोई काम नहीं हुआ हैं. जिस पर मैंने मुख्यमत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) के प्रेरणा से बरनार नदी पर लिफ्टवा घाट से घोघा घाट पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. 


ये भी पढ़ें: RJD सुप्रीमो लालू ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, बोले-तेजस्वी ने उम्मीद से ज्यादा पार्टी की नैय्या को पार लगाया


विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार से सोनो प्रखंड अंतर्गत भुजनवी टोला रोड के दरम्यान बरनार नदी पर लिफ्टवा घाट से घोघा घाट पर हाई लेवल पुल के निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जबकि स्थानीय पांच सितारा सांसद ने भी 2015 में ही इसका शिलान्यास किया था. उन्होंने ये काम सिर्फ दिखावे के लिए किया था. जिसका नतीजा है कि 6 महीने बाद इस पर काम शुरू हुआ है. 


उन्होंने आगे कहा कि कार्य शुरू करना एक अलग काम है. इसके लिए एक कार्ययोजना बनानी पड़ती है. जिसके बाद बजट आवंटित होता है. जमीन पर रहकर लोगों के बीच काम करना अलग बात है. मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि वो आलोचना करने पर विश्वास नहीं रखते है लेकिन कभी-कभी जनता को सब बताना पड़ता है. उन्हें ये याद दिलाना जरूरी होता है कि हर चमकती चीज सोना नहीं होती है. 


 


 



'