Patna: राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार को सभी जिलों में सार्वजनिक परिवहन के वाहनों (आॅटो, टैक्सी, बस) में सख्ती पूर्वक मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क लगाए सफर करने वाले यात्रियों को मास्क लगवाना सुनिश्चित किया गया एवं बिना मास्क लगाए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभियान के दौरान मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन में कुल लगभग 197 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. साथ ही  37 वाहनों को जब्त किया गया. वाहन चालकों को निर्देश दिया गया कि खुद के साथ सभी यात्रियों को मास्क लगावाना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही क्षमता से आधे सीट पर ही यात्रियों को लेकर चलने का निर्देश दिया गया.


ये भी पढ़ें- तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा 'CM इतने असहाय-डरपोक क्यों?'


परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 'कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, इसलिए जरूरी है कि सुरक्षा नियमों का शतप्रतिशत पालन करें.'


राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में सफर के दौरान सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही सार्वजनिक यात्री वाहनों में 50 प्रतिशत से अधिक यात्रियों के परिवहन पर रोक लगाई गई है.


कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बसों एवं अन्य वाहनों के परिचालन हेतु परिवहन सचिव द्वारा सभी जिला अधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को निम्नलिखित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है


  1. वाहन को प्रतिदिन धुलवाना तथा साफ सुथरा रखने एवं समय-समय पर सैनिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करवाएंगे.

  2. ड्राइवर एवं कंडक्टर को साफ कपड़े एवं मास्क, ग्लब्स पहनने का निर्देश देंगे.

  3. वाहनों के अंदर एवं बाहर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के उपायों संबंधी पोस्टर स्टीकर लगवाएंगें.

  4. वाहनों के अंदर चढ़ने उतरने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पालन सुनिश्चित कराया जाएगा.

  5. प्रत्येक यात्री के लिए यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

  6. सार्वजनिक परिवहन के वाहनों से यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलों में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

  7. सभी जिलों में डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई द्वारा यह विशेष अभियान चलाया गया. 


ये भी पढ़ें- Bihar: कोरोना काल में केंद्र ने चलाई 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस', डॉ संजय जायसवाल ने PM मोदी को कहा 'शुक्रिया'


 


इधर, परिवहन सचिव ने बताया कि 'कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है यह चिंता का विषय है. जरुरी है कि सभी लोग कोविड-19 के प्रावधानों का पालन करें. राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.


परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि 'भीड़-भाड़ से बचें एवं बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. सफर के दौरान मास्क लगा खुद के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं. सावधानी ही कोरोना से बचाव है.