बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर तैयारियां अब अंतिम रूप में आ गई हैं. इसी बीच उम्मीदवारों के लिए जरूरी गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं
Trending Photos
Patna: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर तैयारियां अब अंतिम रूप में आ गई हैं. इसी बीच उम्मीदवारों के लिए जरूरी गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं. चुनाव में संपत्ति का गलत ब्योरा देने वालों उम्मीदवारों पर कार्रवाई की जाएगी. जो लोग अपने शपथ पत्र में सपंत्ति के बारे में गलत जानकारी देंगे, उनके खिलाफ सरकार लोक प्रहरी के माध्यम से कार्रवाई करेगी.
गलत संपत्ति की घोषणा करने पर होगी कार्रवाई
पंचायत राज मंत्री सम्राट चौधरी ने चुनाव की तैयारी को लेकर बात करते हुए कहा कि सरकार चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. पहले हम इलाकों में चुनाव कराएंगे, जहां इस समय बाढ़ का प्रभाव कम हैं. जैसे-जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी कम होगा, वहां भी चुनाव कराएं जाएंगे. इस बार सरकार की नजर भ्रष्टाचार करने वाले उम्मीदवारों पर होगा. इस बार जो भी उम्मीदवार नामांकन का पर्चा भरेगा, उसे अपनी संपत्ति की घोषणा करनी होगी. अगर इस दौरान कोई भी अपनी गलत संपत्ति की जानकारी देता हैं, तो उसके खिलाफ सरकार नियम 18 (5) के तहत कार्रवाई करेगी. ऐसे पंचायत प्रतिनिधियों की बर्खास्तगी भी होगी.
वैक्सीनेशन है जरूरी
चुनाव के दौरान वैक्सीनेशन को लेकर बात करते हुए पंचायत राज मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन भी सरकार की प्राथमिकताओं हैं. चुनावी मैदान में उतरने वाले लोग वैक्सीन जरुर ले ले. जो लोग ऐसा नहीं करेंगे, वो अपराधी होंगे.