Patna: बिहार के सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के नेताओं में बयान देकर यू टर्न लेना अब कोई नई बात नहीं है. इसी क्रम में कुछ दिन पूर्व बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) पर पैसा वसूलने का आरोप लगाने वाले जेडयू (JDU) विधायक गोपाल मंडल को अब उपमुख्यमंत्री से प्यार हो गया है. विधायक मंडल ने शनिवार को कहा, 'तारकिशोर बाबू, आई लव यू'.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जेडयू के विधायक मंडल ने हालांकि, यह भी कहा कि गुस्से में कुछ बोल गया था. ऐसी कोई बात नहीं है.


उन्होंने कहा, 'घर में भाई से झगड़ा हो ही जाता है लेकिन सब गिला शिकवा दूर हो गया है.' पत्रकारों द्वारा 'पार्टी द्वारा उनकी बात नहीं मानने' के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उन्हें पूरा सम्मान देती है. देर-सबेर उनकी बात मान ही लेती है.


ये भी पढ़ें- मथुरा दौरे के बाद वापस लौटे तेज प्रताप, आकाश यादव के पार्टी छोड़ने पर बोले...


उन्होंने कहा, 'उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मेरे बड़े भाई हैं. भाई-भाई में विवाद होता है, तो सुलह भी होती है. हिंदी में कहता हूं कि तारकिशोर बाबू मैं आपको प्रेम करता हूं और अंग्रेजी में 'आई लव यू' बोल रहा हूं.'


उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर भागलपुर एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. इसके बाद मंडल ने आरोप लगाया था कि वे यहां पैसा की वसूली करने आते हैं. मंडल ने प्रसाद को उपमुख्यमंत्री पद से हटाने और जांच कराने की मांग की थी.


मंडल के बयान के बाद भाजपा के नेताओं ने भी पलटवार किया था, जिसके बाद राजग के दोनों घटक दल भाजपा और जेडयू के नेता आमने-सामने आ गए थे. बाद में जेडयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मंडल पर कार्रवाई करने के भी संकेत दिए थे.


गौरतलब है कि अपने बयानों से सुर्खियों रहने वाले मंडल कुछ दिन पूर्व वर्तमान एनडीए की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने का दावा किया था.


(इनपुट- भाषा)