बिहार के युवाओं ने पेश की मिसाल, वैक्सीनेशन में राज्य को बनाया नंबर 1
Advertisement

बिहार के युवाओं ने पेश की मिसाल, वैक्सीनेशन में राज्य को बनाया नंबर 1

Bihar News: बिहार में 18-44 उम्र के लोगों के टीकाकरण में पहले पायदान पर पहुंच गया है.

 

बिहार में 18 से 44 एज ग्रुप के लोगों ने किया कमाल

Patna: बिहार में भले ही सैकड़ों लोगों की मौत कोरोना से हुई हो. ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों ने दम तोड़े हों लेकिन टीकाकरण में बिहार ने बेहतर काम करके दिखाया है. जानकारी के अनुसार, बिहार में 18-44 उम्र के लोगों के टीकाकरण में पहले पायदान पर पहुंच गया है.

टीकाकरण में बिहार ने राजस्थान को पीछे छोड़ते हुए पहली जगह हासिल कर ली है. बिहार के लिए ये सफलता इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि यहां 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन 9 मई से शुरू हुआ है. 

हालांकि, अग्रिम पंक्ति में काम करने वाले यानी फ्रंट लाइन वर्कर को इससे पहले ही टीकाकरण शुरू हो चुका था. 22 मई को बिहार भारत में दूसरे स्थान पर था.
राजस्थान पहले पायदान पर था लेकिन अब बिहार ने बाजी मार ली है.

राज्य में 18-44 साल के 14 लाख 83 हज़ार 81 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है जबकि राजस्थान में इस एज ग्रुप के 14 लाख 57 हज़ार 619 लोगों का टीकाकरण मंगलवार तक हुआ है.
बिहार में 9 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हुई.

ये भी पढ़ें- जब एक DM ने डिप्टी PM को कहा-YOUR TIME IS OVER, बाद में 1 साल जेल में रहा IAS

उसके बाद टीकाकरण में तेज़ी आई है. यही कारण है कि देश में बिहार पहले स्थान पर पहुंच चुका है. राज्य में टीकाकरण मंगलवार को 1 करोड़ के ऊपर पहुंच गया. कल 1 लाख 2 हज़ार 544 लोगों को टीका लगा. हालांकि पटना में 18-44 साल का टीका खत्म हो गया है.

 

Trending news