LJP में आंतरिक कलह के बीच सूरजभान सिंह बने कार्यकारी अध्यक्ष, चिराग को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया गया
एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सूरजभान सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष चुना है. इसके अलावा चिराग को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है
Patna: लोक जनशक्ति पार्टी में चल रही कलह के बीच एक बड़ी खबर आई है. एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सूरजभान सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष चुना है. इसके अलावा चिराग को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.
सूत्रों के हवालें से खबर आ रही है कि पांच दिन के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.वहीं, सूरजभान सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी. इसके अलावा आने वाले एक-दो दिन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो सकती है.
बता दें कि पशुपति पारस संसदीय दल (लोकसभा) में पार्टी के नेता चुना गया था. इसके अलावा चौधरी महबूब अली कैसर संसदीय दल (लोकसभा) में उपनेता चुना गया था. जबकि चंदन सिंह लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक होंगे. इस बाद की सूचना लोकसभा स्पीकर को भेज दी जाएगी.
वहीं, इसी बीच LJP सांसद मेहबूब अली कैसर ने कहा कि पार्टी का किसी भी पार्टी के साथ मर्जर नहीं होगा. हम स्वतंत्र पार्टी हैं. बिहार चुनाव में चिराग ने बड़ी गलती की थी. उन्होंने एनडीए में रहते हुए जदयू के विरोध में काम किया. इसी कारण हम लोगों ने नेतृत्व परिवर्तन का निर्णय लेने पड़ा. उनमे अभी अनुभव की कमी है इसलिए हमने पशुपतिनाथ पारस का समर्थन किया.
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान को मिला RJD-Congress की तरफ से ऑफर, कहा-हमारे साथ आएं और आगे की लड़ाई लड़ें
उन्होंने आगे कहा कि चिराग ने बिहार की राजनीति का नब्ज नहीं पकड़ा है. उनकी बड़ी भूल की जिसका खामियाजा उन्हें और पूरी पार्टी को भुगतना पड़ रहा है. चिराग पासवान को हमारी शुभकामनाएं है. हम चाहते है कि चिराग पासवान हमारे साथ रहे.
(इनपुट: नेहा/आशुतोष)