Bihar Weather: कहीं पेड़ गिरे, कहीं उड़ गए छप्पर, बिहार में मौसम का रौद्र रूप! ठनका गिरने से 4 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2768110

Bihar Weather: कहीं पेड़ गिरे, कहीं उड़ गए छप्पर, बिहार में मौसम का रौद्र रूप! ठनका गिरने से 4 की मौत

Bihar Weather Today Report: मौसम विभाग ने 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बुधवार को खराब मौसम ने जमकर कहर बरपाया. आंधी-पानी की वजह से पूर्वी चंपारण में कई पेड़ धराशायी हो गए और घरों के एसबेस्टस उड़ गए.

प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

Bihar Weather Report 22 May 2025: बिहार में इन दिनों मौसम का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. बुधवार (21 मई) को मौसम इतना खराब हो गया कि दिन में ही रात जैसा नजारा दिखने लगा. काले बादलों और आंधी की वजह से लोगों हेडलाइट जलाकर गाड़ी चलानी पड़ी. वहीं तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश ने प्रदेश में जमकर तबाही मचाई. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी गुरुवार (22 मई) को पटना समेत आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन 19 जिलों में से 5 जिलों में हल्के से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. शेष जिलों में हल्की बूंदाबादी देखने को मिल सकती है. उत्तरी बिहार के अधिकतर जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और कुछ स्थानों पर 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं बुधवार को खराब मौसम ने जमकर कहर बरपाया. आंधी-पानी की वजह से पूर्वी चंपारण में कई पेड़ धराशायी हो गए और घरों के एसबेस्टस उड़ गए. आंधी की वजह से नरकटियागंज-गोरखपुर लाइन पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. आंधी से नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर सीमा से सटे यूपी के सिसवा स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पर पेड़ गिर गया. इस दौरान ओवरहेड वायर टूट गया और ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं. इस कारण यात्रियों का परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं मुंगेर, बांका और सीतामढ़ी में आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से 4 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. दूसरी ओर पटना समेत दक्षिण बिहार के अधिकतर शहरों में लोगों को उमस भरी गर्मी से बेहाल होना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Hazaribagh: भीषण सड़क हादसे में घायल हुए 15 स्कूली बच्चे, कई की हालत गंभीर

मौसम विभाग ने आज यानी 22 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना जताई है, जबकि 33 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. आज बिहार के अधिकतम जिलों का तापमान 35°C से 40°C के बीच रहने की संभावना है. इस दौरान आंशिक बादल छाए रहेंगे और धूप भी निकली हुई रहेगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;