पटना: Bihar Weather Update: बिहार में अब कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिल गई है. लोगों को अब सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास हो रहा है. वहीं दोपहर होते ही बिहार में अब गर्मी लगने लगी है. पूरे बिहार में मौसम साफ है. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने सर्दी के थर्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में ठंड एक बार फिर से लौटेगा. विभाग की मानें तो 1 फरवरी से राज्य में ठंड एक बार फिर से दस्तक देगा और ये 4 दिनों तक रहेगा. इस दौरान दिन और रात के तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माघ पूर्णिमा के बाद ठंड की विदाई


वहीं, माघ पूर्णिमा यानी 5 फरवरी के बाद से राज्य का एक बार फिर मौसम करवट लेगा और तापमान ऊपर चढ़ेगा. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया की पिछल कुछ सालों की तुलना में इस साल का मॉनसून सीजन कमजोर रहा. जिसके चलते इस बार ठंड अधिक पड़ा. उन्होंने कहा कि मॉनसून जिस साल कमजोर होता है उस साल कोल्ड डे और कोल्ड वेब के इवेंट ज्यादा होते हैं. उन्होंने कहा कि  30 जनवरी और 31 जनवरी को दक्षिण और पश्चिम बिहार में बारिश होने की संभावना है.


बारिश को लेकर चेतावनी


मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि बारिश के कारण पूरे बिहार के न्यूनतम तापमान में 1 फरवरी से दो से चार डिग्री तक गिरावट आएगी. न्यूनतम तापमान गिरकर 4-5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इसके कारण ठंड में और बढ़ोतरी होगी. वहीं बारिश के बाद जब आसमान होगा तब तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी और ये लगातार जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि 5 फरवरी के बाद राज्य के मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.


ये भी पढ़ें- Jharkhand News: धनबाद के निजी अस्पताल में लगी आग, डॉक्टर दंपति सहित 6 लोगों की मौत