BPSC 70th CCE 2024: पेपर लीक कैसे होगी? एक बार पेपर शुरू होने के बाद..., आयोग के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार ने रखा पक्ष
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2556974

BPSC 70th CCE 2024: पेपर लीक कैसे होगी? एक बार पेपर शुरू होने के बाद..., आयोग के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार ने रखा पक्ष

BPSC 70th CCE 2024: बीपीएससी चेयरमैन रवि मनुभाई परमार का कहना है कि जब अभ्यर्थियों के पास किसी भी प्रकार की कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस थी ही नहीं तो पेपर लीक का सवाल कहां से उठता है. उन्होंने कहा कि एक केंद्र पर प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव की शिकायत थी, जिसे दूर कर लिया गया. 

आयोग के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमान ने पेपर लीक की घटना से इनकार किया है.

BPSC 70th CCE 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को राज्य के 912 परीक्षा केंद्रों पर संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का आयोजन किया. परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. राज्य के बाकी हिस्सों से तो शांतिपूर्ण परीक्षा की खबरें आ रही हैं लेकिन पटना के बापूधाम स्थित परीक्षा केंद्र पर भारी हंगामा हुआ और वहां जिलाधिकारी के अलावा बीपीएससी के अधिकारियों को पहुंचना पड़ा. अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा केंद्र पर अनियमितता और धांली के आरोप लगाए. कई अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र न मिलने की भी शिकायत की. हालांकि आंदोलित अभ्य​र्थी जब शांत नहीं हुए तो बताया जा रहा है कि पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ भी जड़ दिया. इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही वायरल किए जा चुके थे, लेकिन बीपीएससी ने ऐसे किसी भी आरोपों से इनकार किया है. आयोग के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार का कहना है कि परीक्षा के संचालन को लेकर कही से कोई शिकायत नहीं आई है. 

READ ALSO: BPSC 70th CCE 2024: 12 से 2 बजे वाली पाली में 3:30 बजे तक एग्जाम!

रवि मनुभाई परमार ने आयोग की ओर से कहा, पूरे राज्य के 912 परीक्षा केंद्रों पर सीसीई का आयोजन किया गया. पटना के एक केंद्र पर कुछ अभ्यर्थियों ने प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव की शिकायत की लेकिन उनका संशय दूर कर दिया गया. परीक्षा के एक घंटे बाद तक कोई शिकायत नहीं आई. 

उन्होंने कहा, बाहर जो कुछ भी चल रहा था, उससे परीक्षा दे रहे छात्रों को कोई सूचना नहीं थी. परीक्षा शुरू हो जाने के बाद अभ्यर्थियों के पास केवल पेपर और पेन थे और कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं था. रवि मनुभाई परमार ने बताया कि इस बार परीक्षा की हाईटेक तरीके से मॉनिटरिंग की जा रही है और पेपर लीक जैसी कोई बात नहीं है.

READ ALSO: पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अभ्यर्थी को जड़ दिया थप्पड़, और बढ़ेगा बवाल

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बापूधाम परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्रों की कमी के चलते हंगामा किया गया. यह परीक्षा केंद्र कुम्हरार में पड़ता है. अभ्यर्थियों को 15 मिनट देर से प्रश्नपत्र मिला लेकिन अतिरिक्त समय नहीं दिया. यह परीक्षा केंद्र के प्रबंधकों की कमी के कारण हुआ. अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वे नहीं माने तो पुलिस और प्रशासनिक अमला वहां पहुंच गया और हालात काबू में कर पाए.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news