Bihar Board 12th Toppers List: देखें आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में किन बच्चों ने किया टॉप, कितने अंक किए प्राप्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2171032

Bihar Board 12th Toppers List: देखें आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में किन बच्चों ने किया टॉप, कितने अंक किए प्राप्त

Bihar Board Result 12th: इस साल कक्षा 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम में 96.4% अंक साथ तुषार कुमार ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. कॉमर्स स्ट्रीम में शेखपुरा की रहने वाली प्रिया कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं साइंस स्ट्रीम में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने पूरे शहर में पहला स्थान प्राप्त किया.

 

Bihar Board 12th Toppers List: देखें आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में किन बच्चों ने किया टॉप, कितने अंक किए प्राप्त

BSEB Bihar Board Result 12th Topper List: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएसईबी कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स के नाम भी जारी किए गए हैं. बता दें कि साइंस में 87.7%, कॉमर्स में 94.88% और आर्ट्स में 86.15% छात्र पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल कक्षा 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम में 96.4% अंक साथ तुषार कुमार ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. कॉमर्स स्ट्रीम में शेखपुरा की रहने वाली प्रिया कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं साइंस स्ट्रीम में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने पूरे शहर में पहला स्थान प्राप्त किया.

इन विद्यार्थियों ने बनाई अपनी जगह 
वर्ष 2024 में साइंस स्ट्रीम में 11 छात्र, आर्ट्स स्ट्रीम में 5 छात्र और कॉमर्स स्ट्रीम में 8 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है. इस साल कुल 24 छात्रों ने तीनों स्ट्रीम में अपनी जगह बनाई है.

साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने प्राप्त किया पहला स्थान 
साल 2023 में आर्ट्स स्ट्रीम में 87% छात्रों ने सफलता हासिल की है. जिसमें सीवान के जीएम उच्च विद्यालय के मृत्युंजय कुमार ने 96.2% के साथ पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया. ये हैं साइंस स्ट्रीम के टॉप-10 टॉपर्स के नाम और उनके अंक.

  • मृत्युंजय कुमार - 481
  • सिमरन गुप्ता - 477
  • वरुण कुमार - 477
  • प्रिंस कुमार - 476
  • आकृति कुमारी - 475
  • राजा कुमार - 475
  • साना कुमारी - 475
  • प्रज्ञा कुमारी - 475
  • अनुष्का गुप्ता - 474
  • अंकिता कुमारी - 474

आर्ट्स स्ट्रीम में तुषार कुमार ने प्राप्त किया पहला स्थान
पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के तुषार कुमार ने 96.4% अंकों के साथ इंटर परीक्षा में पूरे राज्य में आर्ट्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है. आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम निम्नलिखित हैं.

  • तुषार कुमार - 482
  • निशी सिन्हा - 473
  • तनु कुमारी - 472
  • कुमार निशांत - 469
  • अभिलाषा कुमारी - 468

कॉमर्स स्ट्रीम में प्रिया कुमारी ने प्राप्त किया पहला स्थान
महात्मा गांधी स्कूल बभनपुरा शेखपुरा से प्रिया कुमारी ने 95.60% अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में इंटर परीक्षा में टॉप किया है. साथ ही बता दें कि कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम निम्नलिखित हैं.

  • प्रिया कुमारी - 478
  • सौरभ कुमार - 470
  • गुलशन कुमार - 469
  • कुणाल कुमार - 469
  • सुजाता कुमारी - 468
  • साक्षी कुमारी - 468
  • धर्मवीर कुमार - 467
  • दिपाली कुमारी - 467

इनपुट- निषेद कुमार

ये भी पढ़िए- BSEB Bihar Board Result 12th Topper List: इस साल 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में तुषार कुमार ने किया टॉप, यहां देखें लिस्ट

 

Trending news