पटनाः Union Budget 2024: आम बजट 2024 (Budget 2024), आज यानी मंगलवार 23 जुलाई को संसद में पेश हो रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश कर रही है और संसद में अपना बजट भाषण दे रही है. अब तक इस बजट में निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार हर साल बाढ़ का शिकार होता है. नेपाल में इसके लिए डैम बनाना होगा. केंद्र सराकर वित्तीय सहायता देगी. 11500 करोड़ की सहायता दी जाएगी. कोसी इंट्रा स्टेट लिंक और 20 अन्य परियोजनाएं के लिए खर्च होंगे. कोसी नदी से बाढ़ का सर्वे कराएंगे.


बिहार में हर साल बाढ़ के आने से कई लाखों लोगों की जिंदगी तबाह हो जाती है. मानसून आने के साथ ही नदियों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है. जिसके चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. हजारों की आबादी बाढ़ के खतरे को देखते हुए पलायन करने को मजबूर हो जाती है. बाढ़ आने की वजह से सभी जिलों में हजारों एकड़ में लगी खरीफ फसल और सब्जी की खेती तबाह हो जाती है. 


बिहार का ज्यादातर क्षेत्र हर साल नेपाल से आने वाली नदियों की बाढ़ से तबाह हो जाता है. जिसके वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बिहार के 38 जिलों में से 28 बाढ़ के खतरे वाले माने जाते हैं. दरअसल, बिहार का ज्यादातर क्षेत्र हर साल नेपाल से आने वाली नदियों की बाढ़ से तबाह हो जाता है. जहां कोसी नदी को बिहार का शोक भी कहा जाता है. हर साल कोसी नदी, गंडक नदी, घाघरा नदी, बागमती नदी, कमलाबलान, महानन्दा और अधवारा जैसी कई  नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं. 


यह भी पढ़ें- Budget 2024: एक तरफ बिहार विधानसभा में विपक्ष का झुनझुना तो दूसरी तरफ बिहार को मिली बड़ी सौगात