पटनाः New Year 2023: साल 2023 का आगाज हो गया है. आज पूरा देश नए साल का जश्न में डूबा हुआ है. हर कोई आज नए साल के अवसर पर एक दूसरे को बधाई दे रहा है. इसी के चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस साल गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प पूरा होगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए वर्ष पर सीएम ने सुख, शांति की करी कामना 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नव वर्ष के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि यह नववर्ष आप सभी के लिए सुख, शांति, समृद्धि, सद्भाव एवं अनंत सफलताओं का वर्ष हो. सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प पूरा होगा.



उपमुख्यमंत्री ने दी नए वर्ष का बधाई  
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी सभी प्रदेशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी. उपमुख्यमंत्री तेजस् यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए, हम सभी नई आशा, उमंग, ऊर्जा, जुनून, उम्मीदें, नए विचार, संकल्प, विश्वास और शुरुआत के साथ नूतन वर्ष का स्वागत करें. नववर्ष 2023 आप सभी के लिए मंगलमय, सुखमय और फलदायक हो.



नए साल का हुआ आगाज 
जैसा कि जानते ही है कि साल 2022 ने अलविदा कह दिया है, अब साल 2023 एक नई उम्मीद लेकर आया है. नए साल 2023 में हर किसी को कामयाबियां मिलें इसकी दुआ हम करते है. सभी के लिए यह साल ढेर सारी खुशियां लेकर आएं. वहीं साल 2023 के आगाज पर मुख्य़मंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. हालांकि साल 2023 में राजनीति में भी कई बदलाव आएंगे. 


यह भी पढ़ें- New Year Wishes 2023:'नए रंग हों नई उमंगें...',नया वर्ष आपके जीवन में लाए खुशियां, दोस्तों को करें हैप्पी न्यू ईयर विश