पटना: Daily Aaj Ka Panchang 9 November: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल बुधवार है, बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है.  आज विक्रम संवत 2079 मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा बुधवार है आज प्रतिपदा तिथि सायं 5:16 तक रहेगी उसके पश्चात द्वितीय तिथि आरंभ हो जाएगी आज कृतिका नक्षत्र पूरे दिन रहेगा सूर्योदय के समय वरीयान योग है आज सर्वार्थ सिद्धि योग विडाल योग मार्गशीर्ष मास प्रारंभ हो रहा है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए जानते है कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश


मार्गशीर्ष


कृष्ण पक्ष  प्रतिपदा तिथि 05.17 बजे तक, इसके उपरांत द्वितीया तिथि   बुधवार 
नक्षत्र  कृतिका नक्षत्र 
महत्वपूर्ण योग  वरीयान योग


चन्द्रमा का मेष के उपरांत वृषभ राशि पर संचरण   


आज का शुभ मुहूर्त   ब्रह्म मुहूर्त   05.04 बजे से 05.52 बजे तक 


राहु काल  12.10 बजे से 01.33 बजे तक.


त्योहार


मार्गशीर्ष का मास आरम्भ हो रहा है. 



जानें क्या है मार्गशीर्ष


मार्गशीर्ष मास हिंदू धर्म का नौवां महीना माना है. मार्गशीर्ष को अग्रहायण नाम भी दिया गया है. जिसे अगहन का महीना भी कहा जाता है. अग्रहायण शब्द ‘आग्रहायणी’ नक्षत्र से संबंधित है जो मृगशीर्ष या मृगशिरा का ही दूसरा नाम है. अग्रहायण का तद्भव रूप ‘अगहन’ है.


इस मास का महत्व बताते हुए भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि मार्गशीर्ष माह उनका ही स्वरूप है. मान्यता है कि इस महीने में पवित्र नदियों में स्न्नान और श्रीकृष्ण जी या उनके किसी भी अवतार की पूजा सेवा करने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट होकर सुख सौभाग्य मिलता है. अगहन मास में जप, तप, ध्यान एवं दान करना शीघ्र फलदाई माना गया है. भगवान श्री कृष्ण की भक्ति करना इस माह में बहुत पुण्यदायी है. मान्यता है कि इस माह में यदि श्रीकृष्ण की पूरी श्रद्धा के साथ भक्ति की जाए तो भक्तों की मनोकामना पूरी होती हैं उनके दुःख दूर होते हैं.