प्रशांत किशोर की नवगठित पार्टी जनसुराज ने अपने संगठनात्मक ढांचे की घोषणा करते हुए पूर्णिया से पूर्व बीजेपी सांसद रहे उदय सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. लंबे समय से अभियान से जुड़े उदय सिंह को यह जिम्मेदारी कोर कमेटी के 150 सदस्यों की सर्वसम्मति से मिली.
Trending Photos
बिहार की राजनीति में नई शुरुआत कर रही प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को अपना पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व बीजेपी सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को जनसुराज का पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया. इस अवसर पर उदय सिंह ने पार्टी की विधिवत सदस्यता भी ग्रहण की.
प्रशांत किशोर ने बताया कि उदय सिंह बीते ढाई वर्षों से जनसुराज अभियान से पीछे से मजबूत समर्थन दे रहे थे. अब जब यह आंदोलन एक राजनीतिक पार्टी का रूप ले चुका है, तो कोर कमेटी के 150 सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उदय सिंह ने कहा कि, 'यह प्रशांत किशोर की मेहनत का नतीजा है कि आज जनसुराज पार्टी के रूप में खड़ी है. यह सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि बिहार की जनता की अपेक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है.' उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य किसी से लड़ना नहीं है, लेकिन अगर जनता और उनके बीच कोई दीवार खड़ी होती है, चाहे वह जेडीयू, बीजेपी या आरजेडी हो, तो वह लड़ने के लिए भी तैयार हैं.
उदय सिंह को बिहार की राजनीति का लंबा अनुभव है. वे 2004 और 2009 में पूर्णिया लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद रहे. बाद में उन्होंने टिकट न मिलने पर बीजेपी छोड़ी और कांग्रेस का दामन थामा, लेकिन 2014 और 2019 में वहां से हार का सामना करना पड़ा. 2024 में उन्होंने कांग्रेस भी छोड़ दी थी.
उदय सिंह की नियुक्ति के साथ ही यह संकेत स्पष्ट है कि जनसुराज अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है. पार्टी अब न केवल विचारधारा बल्कि संगठनात्मक ढांचे में भी परिपक्व होती दिख रही है. पीके की अगुवाई में यह पार्टी बिहार की मुख्यधारा की राजनीति में अपना स्थान तलाशने के लिए सक्रिय हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद चिराग का बड़ा बयान, कहा- 'जल्द बिहार में रहूंगा सक्रिय'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!