IND vs SA: दूसरे वनडे मैच को लेकर टिकटों की बिक्री हुई शुरू, जानें क्या है रेट
Advertisement

IND vs SA: दूसरे वनडे मैच को लेकर टिकटों की बिक्री हुई शुरू, जानें क्या है रेट

रांची में 9 अक्टूबर को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरु हो गई है. जेएससीए स्टेडियम में कुल 6 टिकट काउंटर बनाए गए हैं, जहां कतार में लग कर लोग टिकट खरीद रहे हैं. टिकट की बिक्री सुबह 9 बजे से 4 बजे तक होनी है.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: रांची में 9 अक्टूबर को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरु हो गई है. जेएससीए स्टेडियम में कुल 6 टिकट काउंटर बनाए गए हैं, जहां कतार में लग कर लोग टिकट खरीद रहे हैं. टिकट की बिक्री सुबह 9 बजे से 4 बजे तक होनी है. टिकट मिनिमम 1000 से लेकर अधिकतम 10 हजार उपलब्ध हैं.
 
एससीए स्टेडियम मे होने वाले क्रिकेट मैच के टिकट की कीमत

विंग ए – लोअर टियर – 1400 रुपये
विंग ए – अपर टियर – 1100 रुपये
विंग बी – लोअर टियर – 1900 रुपये
विंग बी – अपर टियर – 1500 रुपये
विंग सी – लोअर टियर – 1400 रुपये
विंग सी – अपर टियर – 1100 रुपये
विंग डी – लोअर टियर – 1800 रुपये
विंग डी – अपर टियर – 1700 रुपये
प्रीमियम टेरेस – 2000 रुपये
प्रेसिडेंट इनक्लोजर – 10000 रुपये
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स – 5500 रुपये
कॉर्पोरेट बॉक्स – 4500 रुपये
कॉर्पोरेट लाउंज – 8000 रुपये
लग्जरी पार्लर (ईस्ट) – 6000 रुपये रखा गया है.

भारत के पास सीरीज में वापसी करने का आखिरी मौका

भारत को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में हार के बाद अब भारत के पास सीरीज में वापसी करने का आखिरी मौका है. इसके अलावा इस मैच में सभी की निगाह एक बार फिर से ईशान किशन पर टिकी हुई है. पहले मैच में ईशान किशन कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे. ऐसे में अगर उन्हें भविष्य में अपना दावा और ज्यादा मजबूत करना है तो इस मैच में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. फिलहाल रांची के फैंस भी उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे क्योंकि उनका ये होम ग्राउंड भी है. 

 (इनपुट- कुमार चंदन)

Trending news