Independence Day: ऐसी भव्य होगी 15 अगस्त में बिहार की झांकी, गांधी मैदान में सीएम नीतीश फहराएंगे तिरंगा
15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इसको लेकर देशभर में कार्यक्रमों और समारोह का आयोजन भी होगा. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना में भी स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य राजकीय समारोह यहां के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा.
Independence Day: 15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इसको लेकर देशभर में कार्यक्रमों और समारोह का आयोजन भी होगा. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना में भी स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य राजकीय समारोह यहां के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार झंडोत्तोलन करेंगे.
बता दें कि गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस सनारोह कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चलेगा और इसमें 22 मिनट के भीतर 13 झांकियां देखने को मिलेंगी जो इस कार्यक्रम के दौरान दर्शकों के सामने से गुजरेंगी. इन झांकियों के प्रदर्शन के बाद ही समारोह की समाप्ति होगी.
ये भी पढ़ें- दरभंगा एम्स को लेकर आई नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'हमारी इच्छा है...'
ऐसे में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान के आसपास सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है. यहां सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए यहां 87 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. यह सभी 15 अगस्त की सुबह 6 बजे से ही कार्यक्रम स्थल के आसपास के इताके में तैनात हो जाएंगे.
प्रशासन की तरफ से इसको लेकर आमलोगों से अपील की गई है कि कार्यक्रम को देखने के लिए आ रहे लोग 8 बजे सुबह से पहले हीं अपना स्थान ग्रहण कर लें. वहीं बारिश की परेशानी से बचने के लिए दर्शक दीर्घा में भी इस बार वाटरप्रूफ पंडाल बनाए गए हैं. वहीं अतिविशिष्ट व्यक्तियों से भी सुबह 8:30 बजे तक मैदान में प्रवेश करने का आग्रह किया गया है. वहीं गांधी मैदान में अस्थायी थाना भी बनाया गया है. वहीं गांधी मैदान के चारों तरफ एंबुलेंस और पारा मेडिकल स्टाफ भी तैनात रहेंगे.