Asia Cup 2023: क्रिकेट नहीं तो हॉकी में पाकिस्तान को हराया, एशिया कप फाइनल 2-0 से जीता भारत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1852933

Asia Cup 2023: क्रिकेट नहीं तो हॉकी में पाकिस्तान को हराया, एशिया कप फाइनल 2-0 से जीता भारत

India VS Pakistan Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप 2023 का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका. वहीं, दूसरी तरफ भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हॉकी 5 एशिया कप के रोमांचक फाइनल में शूटआउट में 2-0 से हरा दिया है.

Asia Cup 2023: क्रिकेट नहीं तो हॉकी में पाकिस्तान को हराया, एशिया कप फाइनल 2-0 से जीता भारत

पटना: India VS Pakistan Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप 2023 का मैच बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका. वहीं, दूसरी तरफ भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हॉकी 5 एशिया कप के रोमांचक फाइनल में शूटआउट में 2-0 से हरा दिया है. इसके साथ भारतीय टीम पहला पुरुष हॉकी 5 एशिया कप (Men’s Hockey 5s Asia Cup 2023) टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है. इससे पहले निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर 4-4 था. जिसके बाद मैच का नतीजा शूटआउट की मदद से निकाला गया. फाइनल के साथ ही भारत हॉकी टीम ने एफआईएच पुरुष हॉकी 5 वर्ल्ड कप 2024 में भी अपनी जगह बना ली है.

भारत की तरफ से इस मैच के निर्धारित समय के अंदर मोहम्मद राहील (19वां और 26वां), जुगराज सिंह (सातवां) और मनिंदर सिंह (10वां मिनट) ने गोल दागे. वहीं शूटआउट में गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने भारत के लिए गोल दागा. वहीं पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल रहमान (पांचवां), कप्तान अब्दुल राणा (13वां), जिकरिया हयात (14वां) और अरशद लियाकत (19वां) ने निर्धारित समय के अंदर गोल दागा. इससे पहले शनिवार को ही खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने मलेशिया को 10-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. जब्कि पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में ओमान को 7-3 से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी.

बता दें कि टूर्नामेंट के एलीट पूल चरण के भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. तब भारत ने .ये मैच 4-5 से गंवाया था. जिसके बाद भारत ने आज फाइनल पाकिस्तान को हराकर अपना बहला ले लिया है. भारत के  सेमीफाइनल मैच की अगर बात करें तो मोहम्मद राहील (नौवें, 16वें, 24वें, 28वें मिनट), मनिंदर सिंह (दूसरे मिनट), पवन राजभर (13वें मिनट), टिर्की (22वें मिनट), सुखविंदर (21वें मिनट), दिप्सनजुगराज सिंह (23वें मिनट) और गुरजोत सिंह (29वें मिनट) ने भारत के लिए गोल किए.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: बारिश की वजह से भारत-पाक मैच रद्द, सुपर-4 में क्वालीफाई करने के लिए करना होगा ये काम

 

Trending news