IPL 2025 Auction Auction Youngest Bihar Player: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को हुआ था. इस मेगा ऑक्शन में मात्र 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सबका दिल जीत लिया है. वैभव सूर्यवंशी को लेकर बिहार और झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मात्र 13 साल के वैभव सूर्यवंशी बने राजस्थान टीम का हिस्सा 
वैभव सूर्यवंशी ने इस बार नीलामी में हिस्सा लिया था. इस दौरान सूर्यवंशी को खरीदने के लिए टीमों के बीच काफी जंग भी हुई. अंत में सूर्यवंशी को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग हुई लेकिन आखिरकार अंत तक राजस्थान रॉयल्स ने सूर्यवंशी को खरीदकर ही दिखाया. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ यानी एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा. बता दें कि वैसे सूर्यवंशी की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. आईपीएल 2025 सीजन में सूर्यवंशी राजस्थान टीम में खेलेंगे.


यह भी पढ़ें- IPL 2025 Auction: कौन हैं बिहार के वैभव सूर्यवंशी? नीलामी में शामिल सबसे युवा खिलाड़ी


आखिर कौन है 13 साल के वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर के रहने वाले है. सूर्यवंशी अपनी जबरदस्त बैटिंग के लिए जाने जाते है. बीते महीने सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच खेला था और इसमें जबरदस्त धमाल मचाया था. इस मैच में उन्होंने 58 गेंद में शतक ठोककर रिकॉर्ड दर्ज किया था.


बता दें कि वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर हैं और वे अबतक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है. सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में यूथ टेस्ट में 62 गेंदों में 104 रन बनाए थे.   


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!