JDU ने RJD पर परिवारवाद को लेकर कसा तंज, कहा- मीसा भारती को संसदीय दल की नेता बनाने में देरी क्यों
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2287081

JDU ने RJD पर परिवारवाद को लेकर कसा तंज, कहा- मीसा भारती को संसदीय दल की नेता बनाने में देरी क्यों

Bihar News: जदयू के प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू यादव से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा कि जगजाहिर है कि आपकी पार्टी के लिए प्रथम पद आपके परिवार के लिए आरक्षित है. पार्टी की नीति ही 'फर्स्ट पोस्ट, फर्स्ट परिवार' की रही है. 

JDU ने RJD पर परिवारवाद को लेकर कसा तंज, कहा- मीसा भारती को संसदीय दल की नेता बनाने में देरी क्यों

पटना: लोकसभा चुनाव समाप्त हो गया है, लेकिन नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में शामिल जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद को लेकर जोरदार तंज कसा.

जदयू के प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू यादव से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा कि जगजाहिर है कि आपकी पार्टी के लिए प्रथम पद आपके परिवार के लिए आरक्षित है. पार्टी की नीति ही 'फर्स्ट पोस्ट, फर्स्ट परिवार' की रही है. ऐसे में मीसा भारती को लोकसभा में संसदीय दल का नेता नियुक्त करने में विलंब क्यों कर रहे हैं? उन्होंने आगे कटाक्ष करते हुए कहा कि आज बेटियां बेटों से कम कहां हैं.

पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से भाजपा के रामकृपाल यादव को पराजित कर मीसा भारती पहली बार लोकसभा पहुंची है. पिछले चुनाव में मीसा भारती को रामकृपाल यादव ने हरा दिया था. इस चुनाव में लालू यादव की एक अन्य बेटी रोहिणी आचार्य को हालांकि सारण से हार का मुंह देखना पड़ा है. राजद के केवल चार प्रत्याशी ही जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. चुनाव प्रचार में जदयू और भाजपा परिवारवाद को लेकर राजद को घेरता रही है. लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़िए- Cabinet Minister Chirag Paswan: मंत्री चिराग पासवान ने इस व्यक्ति को दिया अपनी कामयाबी का श्रेय, कहा- नई पारी की जिम्मेदारी अच्छे से निभाऊंगा

 

Trending news