Kurhani assembly by-election: ओवैसी हैं भारत के दूसरे जिन्ना, चुनावी रैली के दौरान बोले गिरिराज सिंह
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री बीजेपी के कद्दावर गिरिराज सिंह ने AIMIM प्रमुख ओवैसी पर बड़ा हमला बोला है.
Muzaffarpur: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री बीजेपी के कद्दावर गिरिराज सिंह ने AIMIM प्रमुख ओवैसी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ओवैसी को देश का दूसरा जिन्ना बताया है.
गिरिराज सिंह ने AIMIM प्रमुख ओवैसी पर बोला हमला
ओवैसी पर हमला बोलते हुए गिरिराज ने कहा कि विभाजन के समय ही गैर हिंदू के लिए अलग राष्ट्र जो बनाया गया उसमें हमारे पूर्वजों से गलती हुई है.वरना आज ओवैसी जैसे लोग जिन्ना नहीं बनते. हैदराबाद में सिर तन से जुदा मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों को भी उन्होंने ही जेल से छुड़वाया है. इसके अलावा उनके भाई भी लगातार हिन्दुओं को लेकर ज़हर उगलते रहते हैं, इसी वजह से अभी हमें सोचना पड़ेगा.
शराबबंदी को लेकर CM नीतीश को है सोचने की जरूरत
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने CM नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से राज्य में शराबबंदी हुई है, शराब को अब घर-घर पहुंचाने का काम हो रहा है. हर घर गंगाजल योजना पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि क्या इससे CM नीतीश के पाप धुल जाएंगे.
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि शराबबंदी को लेकर CM नीतीश को एक बार फिर से सोचना चाहिये, तो उन्हें समझ में आएगा कि इस कानून की वजह से कितने लोगों की मौत हुई है और कितने लोग जेल में जा चुके हैं. बता दें कि 5 दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा में मतदान किये जाएंगे. इस बार बीजेपी ने इस सीट से केदार गुप्ता को मैदान में उतारा है.