Bihar News: बिहटा में बदमाशों ने की फायरिंग, तीन नाबालिग गिरफ्तार
पुलिस ने हिरासत में लिए नाबालिक लड़के के पास से एक पिस्टल एक खोखा और बाइक को जब्त किया है इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. पकड़े गए लोग आरा और बिहटा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं.
पटना: बिहटा थानाक्षेत्र के खेदलपुरा गांव स्थित सोन होटल के समीप से हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग बदमाश को हिरासत में लिया है. जिसके पास से एक पिस्टल, एक खोखा एवं एक बाइक जब्त किया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
दरअसल, बिहटा पुलिस को सूचना मिली कि बीते रात्रि हथियार के साथ तीन नाबालिक लड़के सोन होटल और सर्वोदय डेरी के पास फायरिंग कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भाग रहे तीन बदमाश को हिरासत में ले लिया. जबकि अन्य कई लड़के भागने में सफल हो गए. साथ ही पुलिस ने हिरासत में लिए नाबालिक लड़के के पास से एक पिस्टल एक खोखा और बाइक को जब्त किया है इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. पकड़े गए लोग आरा और बिहटा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं.
वही इस संबंध में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनु कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फायरिंग और अपराध की योजना बनाने की गुप्त सूचना के आधार पर करवाई किया गया है. इस मामले में तीन नाबालिक लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से एक पिस्टल, एक खोखा और बाइक जब्त किया गया है. साथ ही सभी मामलों पर जांच किया जा रहा है.
इनपुट- रिपोर्टर जी बिहार झारखंड
ये भी पढ़िए- हो जाए सावधान! 'नॉन-शुगर स्वीटनर' से बढ़ता है हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा, देखें पूरी रिपोर्ट