Patna: कोरोना संक्रमण ने ना सिर्फ भारत देश बल्कि पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. इस महामारी के चलते लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इसी क्रम संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. बिहार सरकार ने भी संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहत की बात है कि प्रदेश में लगातार संक्रमण दर में कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, टेस्ट ज्यादा हो रहे है लेकिन नए मरीज कम मिल रहे हैं.


ये भी पढ़ें- बिहार: ब्लैक फंगस और कोरोना महामारी के बीच घातक White Fungus का प्रकोप, जानिए कैसे होगा बचाव...


जानकारी के अनुसार, बिहार में 24 घंटो के दौरान 5871 नये केस पाए गए हैं. जिसमें पटना में 1,281 सर्वाधिक केस मिले. वहीं, राजधानी समेत 5 जिलों में 200 से अधिक मरीज हैं. इनमें मुजफ्फरपुर में 356, समस्तीपुर में 258, बेगूसराय में 249, गया में 232 और कैमूर सबसे कम में 9 कोरोना केस मिले. वहीं इस दौरान 1 दिन में 1,40,70 टेस्ट हुए है.  


बिहार सरकार संक्रमण की चेन को तोड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्यवासियों से अपील कर कहा कि वे लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें ताकि कोरोना को भगाने में सरकार को सफलता मिल सके और सही समय पर कोरोना टीके की दूसरी डोज भी लें, ताकि शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बन सके.