Patna Metro Countdown: पटनावालों 245 दिन का इंतजार कर लीजिए फिर घंटों का सफर मिनटों में कीजिए!
Patna Metro Train: बिहार की राजधानी पटना में बहुत जल्दी दिल्ली की तरह मेट्रो सुविधा शुरू हो जाएगी. इसके लिए तैयारी पूरे जोर से चल रही है. मेट्रो निर्णाम का काम 15 अगस्त, 2025 तक होने का अनुमान है.
Patna Metro: पटना मेट्रो रेल परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार 15 अगस्त, 2024 तक 5 स्टेशनों वाले कॉरिडोर के लिए इस सेवा (Patna Metro) का उद्घाटन कर सकते हैं. दरअसल, पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक और राज्य शहरी विकास और आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग में चल रहे काम की समीक्षा की गई थी, जिसमें 15 अगस्त, 2025 तक मलाही पकरी से आईएसबीटी कॉरिडोर पर परिचालन शुरू करने के लक्ष्य की बात कही गई.
अभय कुमार सिंह ने कहा था कि हमने अधिकारियों को बाकी कामों को तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया है. निर्माण कार्य जोरों पर है और हमें अगले साल 15 अगस्त तक मेट्रो परियोजना पूरी होने की उम्मीद है. बहुत जल्द ही बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो दौड़ेगी.
बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन पटना मेट्रो का निर्माण कर रही है. मलाही पकरी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और आईएसबीटी को जोड़ने वाला छह किलोमीटर लंबा मार्ग है. निर्माण काम अगले साल 15 अगस्त की निर्धारित समय सीमा को पूरा करने के लिए तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें:Patna Metro Countdown: बस 247 दिन और फिर नहीं पड़ेंगे पटनावासी के पाव जमीं पर!
पटना मेट्रो परियोजना अपने प्राथमिकता वाले गलियारे में महत्वपूर्ण विकास के साथ लगातार आगे बढ़ रही है, जो एक व्यापक नेटवर्क गलियारे का हिस्सा है. पटना मेट्रो में दो मुख्य गलियारे शामिल हैं - पूर्व-पश्चिम गलियारा और उत्तर-दक्षिण गलियारा - जिनकी कुल लंबाई लगभग 31 किलोमीटर है और कुल 24 स्टेशन हैं.
यह भी पढ़ें:Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, जानें कब से शुरू होगा परिचालन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!