Bhagalpur News: क्रूज संचालक सिकंदर कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को क्रूज पर नए साल का जश्न मनाने की खास तैयारी की गई है. गंगा के बीच सजे-धजे क्रूज पर मनोरंजन कार्यक्रम होंगे, जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का स्वागत कर सकेंगे.
क्रूज संचालक सिकन्दर कुमार के अनुसार 31 दिसंबर की रात को क्रूज पर शानदार न्यू ईयर सेलिब्रेशन की योजना बनाई गई है. गंगा के बीच क्रूज पर सजी-धजी सजावट और मनोरंजन कार्यक्रमों के साथ लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का स्वागत करेंगे.
क्रूज संचालक सिकन्दर कुमार के अनुसार नए साल के पहले दिन यह क्रूज गंगा में सैर कराएगा और बीच धारा में स्थित छारण पर पिकनिक के लिए लेकर जाएगा. इस दौरान लोग गंगा की शुद्ध आबोहवा का आनंद लेंगे और डॉल्फिन की मस्ती भरी अठखेलियों को भी करीब से देख सकेंगे.
सिकन्दर कुमार के अनुसार क्रूज पर सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. इसमें लाइफ जैकेट, कैप्सूल बोट और प्रशिक्षित गोताखोरों की व्यवस्था की गई है जो किसी भी आपात स्थिति में तत्पर रहेंगे. साथ ही क्रूज स्टेशन को भी खूबसूरती से सजाया गया है, जिससे यहां आने वाले लोगों को बेहतर अनुभव मिल सके.
क्रूज संचालक सिकन्दर कुमार के अनुसार भागलपुर के निवासियों और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों के लिए यह क्रूज नए साल के जश्न को खास बनाने का बेहतरीन अवसर है. गंगा की लहरों पर सैर, छारण पर पिकनिक और डॉल्फिन की अठखेलियों का अनुभव सभी के लिए यादगार होगा.
क्रूज संचालक सिकन्दर कुमार के अनुसार गंगा गैलेक्सी क्रूज के इस अनोखे आयोजन ने लोगों में खासा उत्साह पैदा किया है. ऐसे में भागलपुर के लोग न केवल नए साल का स्वागत करेंगे, बल्कि बिहार पर्यटन विभाग की इस पहल का भी आनंद उठाएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़