Bihar Weather: बिहार में बारिश ने बढ़ाई ठंड, तापमान में लगातार गिरावट, 24 जिलों में कोहरे को लेकर IMD का येलो अलर्ट
Bihar Today`s Weather: पटना: बिहार में लगातार मौसम में बदलाव होने के साथ ठंड का प्रकोप जारी है. राज्य में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे इस हफ्ते से ठंड और बढ़ने की आशंका है. आज बिहार के 24 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, मौसम विभाग ने इसको लेकर राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
कई जिलों में आज छाया रहेगा घना कोहरा
बिहार के कई जिलों में आज घना कोहरा छाया रहेगा. जिसमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बांका, जमुई और मुंगेर शामिल हैं.
पश्चिमी विक्षोभ देने वाली है दस्तक
बिहार के मौसम में बदलाव सोमवार से ही महसूस होने लगा है. बताया जा रहा है कि बिहार के मौसम में बदलाव कछुआ और पूर्व हवा के मिलन से हो रहा है. राज्य में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है.
कई जिलों में हुई हल्की बारिश
बीते दिन, सोमवार को पटना समेत 15 जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हुई. हालांकि, दिन चढ़ने के बाद मौसम साफ हो गया.
तापमान में और अधिक गिरावट होने की संभावना
पटना स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के ओर से बताया गया है कि आज राज्य के न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट होने की संभावना है. तापमान में गिरावट 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है.
छाया रहेगा घना से लेकर माध्यम तक का कोहरा
बिहार से उत्तरी पछुआ हवा चली गई है, जिस कारण राज्य में अब ठंड बढ़ेगी. अगले दो-तीन दिनों में राज के दक्षिण पूर्व और उत्तरी भागों में घना से लेकर माध्यम तक का कोहरा छाया रहेगा, लेकिन मौसम शुष्क बना रहेगा. (इनपुट - शिवम कुमार)