Bihar Famous Temples: हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए बिहार में कई जगह ऐसे में जहां वो जाकर श्रद्धा भाव का से पूजा-पाठ कर सकते हैं. इनमें से कई मंदिर ऐसे हैं, जो विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखते हैं. दरअसल, बिहार के ये मंदिर काफी प्रसिद्ध हैं, जहां दूर-दूर से लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं. ऐसे में आज हम आपको बिहार के उन पांच मंदिरों के बारे में बताएंगे, जो धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से खास महत्व रखते हैं.
बिहार के बोध गया में स्थित महाबोधि मंदिर एक खास महत्व रखता है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा-पाठ करने पहुंचते हैं.बताया जाता है कि यह मंदिर बौद्ध धर्म के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इस मंदिर को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में भी मान्यता प्राप्त हो चुका है.
बिहार के गया में स्थित विष्णुपद मंदिर का भी विशेष महत्व है. बता दें कि यह मंदिर गया जिले के मोक्षदायिनी फल्गु नदी के किनारे स्थित है. कहा जाता है कि इस मंदिर का वर्णन रामायण में भी है. हालांकि, वर्तमान में स्थित में बने इस मंदिर का निर्माण इंदौर की महारानी अहिल्या बाई द्वारा कराया गया था.
बिहार की राजधानी पटना में स्थित महावीर मंदिर देश की अग्रणी हनुमान मंदिरों में से एक है. मान्यता है कि यहां पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी होती है. यही वजह है कि इसे मनोकामना मंदिर भी कहते हैं. इसलिए यहां हजारों श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं और आस्था का साथ यहां पूजा-पाठ करते हैं.
बिहार के प्रसिद्ध मंदिरों की बात करें तो उनमें राजधानी पटना में ही स्थित पटनेश्वरी देवी का मंदिर भी बेहद खास है. दरअसल, यह मंदिर देवी के 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि माता सती की दाहिनी जांघ गिरने की जगह पर यह मंदिर स्थित है. यही वजह है कि यहां भारी संख्या में भक्त पूजा-अर्चना करने आते हैं.
इसके अलावा बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर का भी अपना एक अलग महत्व है. जानकारी के मुताबिक, यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यहां हर साल सावन के पावन महीने में हजारों श्रद्धालु आते हैं और भवगान शिव की पूजा आराधना करते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़