मंगलवार को शहर में 24 कैरेट सोने की कीमत 10,042 रुपये प्रति ग्राम रही, जो सोमवार के मुकाबले 114 रुपये कम है। वहीं 22 कैरेट सोना 9,205 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 7,532 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है. तीनों श्रेणियों में गिरावट दर्ज की गई है.
16 जून को 24 कैरेट सोना 10,156 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना 9,310 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 7,618 रुपये प्रति ग्राम था. इन दरों की तुलना में 17 जून को सभी श्रेणियों में क्रमश: 114 रुपये, 105 रुपये और 86 रुपये की गिरावट आई है.
पटना में आमतौर पर 22 कैरेट सोने की सबसे ज्यादा मांग रहती है क्योंकि यह गहनों के निर्माण में अधिक उपयोग होता है. वहीं, 24 कैरेट सोना शुद्ध जरूर होता है लेकिन इसकी नाजुकता के कारण यह आभूषण बनाने के लिए कम पसंद किया जाता है. डिजाइनर ज्वेलरी के लिए 18 कैरेट सोने की मांग बनी रहती है.
स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक बाजार में सोने की मांग बनी हुई है, लेकिन दरों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे रोजाना ताजा कीमतों की जानकारी लें और समझदारी से खरीदारी करें.
सोने की कीमतों में हो रहे बदलावों को देखते हुए यह जरूरी है कि उपभोक्ता जागरूक रहें. सही समय पर सही निर्णय लेने से उन्हें बेहतर सौदा मिल सकता है, खासकर तब जब बाजार में हलचल बनी हुई हो.
ट्रेन्डिंग फोटोज़