Bihar Pink Bus: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 166 नई डीलक्स बसों का परिचालन भी इसी माह से शुरू किया जाएगा. इन सभी बसों के परमिट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और उद्घाटन तिथि जल्द तय की जाएगी.
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सभी पिंक बसें पंजाब के रोपड़ से बिहार लाई जा चुकी हैं. इन बसों के संचालन के लिए परमिट देने की प्रक्रिया मई महीने के अंत तक पूरी कर ली जाएगी.
जानकारी में मुताबिक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से जून से सितंबर तक कुल 100 पिंक बसें चलाई जाएगीं. फिलहाल पहले चरण में 20 बसों का परिचालन किया जाएगा. जिसमें पटना में 10 बसों का परिचालन होगा.
पिंक बस सिर्फ महिलाओं के लिए चलाई जाएगी. योजना के मुताबिक सवारी, कंडक्टर और ड्राइवर सिर्फ महिलाएं ही होंगी, लेकिन पिंक बसों को चलाने के लिए बिहार में महिला बस ड्राइवर नहीं मिल रही हैं.
परिवहन विभाग को अभी महिला बस ड्राइवर की तलाश है. कंडक्टर के लिए 100 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इसमें 88 महिलाओं का चयन कंडक्टर के लिए हुआ है. सभी को ट्रेनिंग दी जा रही है.
बता दें कि पिंक बस पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस है. इन बसों में आरामदायक सीटें, एयरप्लेन जैसी सीट बेल्ट, सीट के नीचे फोन चार्जर, सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी, फर्स्ट एड बॉक्स, ऑटोमैटिक गेट, माइकिंग सिस्टम सहित सभी हाइटेक सुविधाएं बस में उपलब्ध होंगी.
सभी बसें सीएनजी से संचालित होंगी, लगभग 25 सीटर यह बस छोटी जरूर है, लेकिन सुविधाएं लाजवाब हैं. पटना में महिलाओं के लिए चलने वाली पिंक बसों के लिए 5 प्रमुख रूट तय किए गए हैं, जो सभी गांधी मैदान से प्रारंभ होंगे.
गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन होकर बेली रोड तक, गांधी मैदान से पटना एम्स, वाया पटना स्टेशन, गांधी मैदान से पटना साहिब स्टेशन, वाया राजेंद्र नगर, गांधी मैदान से दानापुर बस स्टैंड, वाया एएन कॉलेज, गांधी मैदान से दानापुर बस स्टैंड, वाया राजापुर पुल तक चलेंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़