Bihar Pink Bus: पिंक बसें पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित हैं और इनके संचालन की जिम्मेदारी भी महिला कंडक्टरों को दी गई है. इन बसों में महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. शुरुआत में 20 पिंक बसें चलाई जाएंगी. ये बसें सीएनजी से चलेंगी.
जानकारी के मुताबिक, इन पिंक बसों में 22 आरामदायक सीटें, सीसीटीवी कैमरे, GPS ट्रैकिंग सिस्टम, पैनिक बटन और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा मिलेगी. ये सारी सुविधाएं महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सुलभ विकल्प बनाते हैं.
इन बसों में सीटों पर पैनिक बटन के साथ ही बस में सीसीटीवी कैमरा भी है. हर सीट के पास महिला यात्रियों को मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीट पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम और इमरजेंसी अलार्म है.
ये सभी बसें CNG से संचालित हैं, जिससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा. परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सभी पिंक बसें पंजाब के रोपड़ से बिहार लाई गई हैं. जून से सितंबर तक कुल 100 पिंक बसें चलाई जाएगीं.
योजना के मुताबिक सवारी, कंडक्टर और ड्राइवर सिर्फ महिलाएं ही होंगी. कंडक्टर के लिए 100 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इसमें 88 महिलाओं का चयन कंडक्टर के लिए हुआ है. सभी को ट्रेनिंग दी जा रही है. परिवहन विभाग को अभी महिला बस ड्राइवर की तलाश है.
इन बसों में आरामदायक सीटें, एयरप्लेन जैसी सीट बेल्ट, सीट के नीचे फोन चार्जर, सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी, फर्स्ट एड बॉक्स, ऑटोमैटिक गेट, माइकिंग सिस्टम सहित सभी हाइटेक सुविधाएं बस में उपलब्ध होंगी.
विभाग ने पिंक बसों के लिए रूट तय कर दिया है. पहली पिंक बस गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन तक जाएगी. यह बस मगध महिला कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज, आईजीआईएमएस और सगुना मोड़ होते हुए दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.
गांधी मैदान से पटना जीपीओ, आर ब्लॉक, इनकम टैक्स गोलंबर, पटना वीमेंस कॉलेज, सचिवालय, राजवंशी नगर मोड़, पटेल नगर होकर बाबा चौक तक पिंक बसें चलेंगी. दूसरा रूट- गांधी मैदान से पटना जीपीओ, पटना वीमेंस कॉलेज, बिहार म्यूजियम, बोरिंग रोड, एएन कॉलेज, पाटलिपुत्रा, पीएंडएम मॉल होकर कुर्जी तक है.
तीसरे रूट में पिंक बसें एनआईटी पटना से गांधी मैदान, पटना स्टेशन, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ होते हुए कंकड़बाग ऑटो स्टैंड तक चलेंगी. चौथे रूट में कारगिल चौक से बिस्कोमान भवन बस स्टॉप, दूरदर्शन केंद्र, बाटा मोड़, डाक बंगला चौक बस स्टॉप, तारामंडल, जीपीओ, आर ब्लॉक, इनकम टैक्स चौराहा तक जाएगी.
इसके साथ ही पटना वीमेंस कॉलेज, बिहार म्यूजियम, हड़ताली मोड़, सचिवालय, ललित भवन, चिड़ियाघर, शेखपुरा, आईजीआईएमएस, आशियाना मोड़, जगदेव पथ, गोला रोड, आरपीएस मोड़, सगुना मोड़, दानापुर तक चलेगी.
एक रूट पर कारगिल चौक से बिस्कोमान भवन, डाक बंगला चौराहा, तारामंडल, जीपीओ, आर ब्लॉक, सप्तमूर्ति, पुराना सचिवालय, चितकोहरा मोड़, अनीसाबाद, ख्वाजा इमाम मजार, महावीर कैंसर संस्थान, फुलवारीशरीफ ब्लॉक, वाल्मी, पटना एम्स तक निर्धारित किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़