Bihar Aaj Ka Mausam: बीते कुछ दिनों से बिहार के कई जिलों में हो रही बारिश से जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है. खराब मौसम में कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है. वहीं मौसम में अभी भी सुधार होता नहीं दिख रहा है. प्रदेश में बारिश का यह सिलसिला अभी कुछ और दिन देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने आज (06 अक्टूबर) 32 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है.
)
बिहार में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है और प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में भारी बारिश देखने को मिल रही है. लगातार हो रही अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है.
)
मौसम में अभी कोई सुधार के संकेत नहीं हैं. मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार (06 अक्टूबर) को 32 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
)
इन जिलों में गरज-चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है. बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
)
आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को बारिश के दौरान पेड़ों और बिजली के खंभे से दूर रहने की सलाह दी गई है. घर में रहना ज्यादा सुरक्षित होगा.
)
भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर और अरवल में कोई अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के बाकी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. राजधानी पटना में आज दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है.
)
प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. जिसकी वजह से अब रात में लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है.
)
वहीं रविवार (5 अक्टूबर) की देर शाम को कोसी बराज से 5 लाख 19 हजार 470 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किए जाने के बाद सुपौल, अररिया और आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़