Bihar Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आगामी 15 अक्टूबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है और आने वाले दिनों में गुलाबी ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा. मॉनसून की विदाई से पहले कोहरे की चादर में बिहार लिपट गया है इसके साथ ही गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है.
)
बिहार में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले लिया है. प्रदेश से मानसून अब लगभग विदाई ले रहा है. बारिश का दौर लगभग थम सा गया है, लेकिन सर्दी ने दस्तक दे दी है. प्रदेश में अब सुबह-सुबह कोहरे की चादर देखने को मिलने लगी है.
)
मौसम विभाग ने आज (शुक्रवार, 10 अक्टूबर) सुपौल और किशनगंज में हल्की बारिश होने की आशंका जताई है. वहीं अन्य सभी जिलों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अब सर्दी का आगमन हो रहा है.
)
गुलाबी ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुबह और रात में हल्की सिहरन महसूस होने लगी है. सुबह के वक्त में ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा और ठंडी-ठंडी हवा चल रही है.
)
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी दिशाओं की शुष्क हवाओं ने अब पूरी तरह सक्रियता पकड़ी है. इन हवाओं के असर से न सिर्फ हवा में नमी घटेगी, बल्कि रात और सुबह का तापमान धीरे-धीरे नीचे की ओर खिसकने लगेगा.
)
मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 से 15 अक्टूबर के बीच बिहार से मानसून की औपचारिक विदाई हो सकती है. अब ज्यादातर हिस्सा ड्राई ही बना रहेगा. बारिश ना के बराबर होगी. तीन से चार दिनों के दौरान तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
)
बता दें कि कल यानी गुरुवार (9 अक्टूबर) को पटना व आसपास इलाकों में कड़ी धूप के कारण पटना समेत 15 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. पटना का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
)
बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस पूर्णिया में दर्ज किया गया. बेगूसराय के नवाकोठी में सर्वाधिक वर्षा 13.0 मिमी दर्ज की गई. सहरसा के सौर बाजार में 1.2 मिमी एवं जहानाबाद में 1.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़