Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार से मानसून की अब विदाई लगभग हो चुकी है और सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. ग्रामीण इलाकों में अब कोहरे की चादर की वजह से सुबह का सूरज देरी से उगता है. वहीं दोपहर में कड़ाके की धूप अभी भी पसीना छुड़ा दे रही है, लेकिन शाम आते-आते तापमान काफी गिर जाता है.
)
बिहार में मौसम का मिजाज बड़ी तेजी के साथ बदल रहा है. अब सुबह-शाम के वक्त तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. लोगों को सिहरन महसूस होने से स्वेटर-जैकेट का सहारा तक लेना पड़ जाता है.
)
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस बार ठंड सामान्य से अधिक कड़ाके की रहने वाली है. नवंबर से तापमान में तेजी से गिरावट होगी और दिसंबर-जनवरी के बीच शीतलहर का गहरा असर देखने को मिलेगा.
)
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आगामी 15 अक्टूबर से तक राज्य के सभी जिलों से मानसून पूरी तरह विदा ले लेगा. फिलहाल पिछले दो दिनों से राज्य के किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई है. मानसून की विदाई के साथ ही ठंड की आहट तेज हो गई है.
)
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी रविवार (12 अक्टूबर) को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. हल्के बादलों के बीच 30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
)
अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने धीरे-धीरे ठंडी हवाओं के असर के बढ़ने की चेतावनी दी है.
)
बता दें कि पटना में शनिवार (11 अक्टूबर) को आसमान पूरी तरह साफ रहा. दिन में धूप थी, लेकिन तल्खी नहीं थी. शाम को ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया. अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़