Patna Gold Rate Today: पटना में गोल्ड रेट में आज थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट गोल्ड का भाव आज 10,053 प्रति ग्राम है, जो कल यानी 19 जून को 10,111 था. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का रेट आज 9,215 है, जो कल 9,270 था. गोल्ड रेट में यह हल्का उतार-चढ़ाव बाजार में सप्लाई और डिमांड जैसे कारणों से हुआ है. निवेशकों और खरीदारों के लिए यह अच्छा मौका है.
पटना में आज यानी 20 जून 2025 को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 10,053 प्रति ग्राम है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का रेट 9,215 प्रति ग्राम है और 18 कैरेट गोल्ड (999 गोल्ड) का भाव 7,540 प्रति ग्राम है. पटना में अगर आप गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 22 कैरेट गोल्ड का ये रेट चेक करना अच्छा रहेगा.
कल यानी 19 जून की बात करें तो 24 कैरेट गोल्ड का रेट 10,111 प्रति ग्राम था. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 9,270 प्रति ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड का रेट 7,585 प्रति ग्राम था. यानी कल गोल्ड के भाव में आज के मुकाबले थोड़ी ज्यादा था वही कल के मुकाबले आज सोने गिरा है.
गोल्ड रेट में रोजाना उतार-चढ़ाव होना सामान्य बात है. आज का रेट कल से थोड़ा कम है, जिसका सीधा असर उन लोगों पर पड़ता है जो गोल्ड में निवेश या ज्वैलरी खरीदने का सोच रहे हैं. गोल्ड रेट में यह बदलाव आज ग्राहकों के लिए रहत की खबर है.
अगर आप गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो आज का रेट अच्छा है. खासकर 22 कैरेट गोल्ड में निवेश करने वालों के लिए यह सही समय है, क्योंकि इसका रेट कल से कम हुआ है. हमेशा गोल्ड खरीदने से पहले लेटेस्ट रेट चेक कर लेना जरूरी है ताकि आप अच्छा फैसला ले सके.
पटना में सोने के भाव में कल के मुकाबले कम हुआ है. गोल्ड रेट में यह गिरावट आने वाले समय में लोगों के लिए फायदेमंद होगा. क्यूंकि पिछले 10 दिन के सोने के भाव को देखा जाये तो यह अनुमान लगाया जा सकता है की आने वाले समय में यह भाव बढ़ सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़