Bihar Vande Bharat: पटना से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट और टाइम फाइनल होने के बाद यात्रियों के बीच खुशी का माहौल है. खासकर पटना और मुजफ्फरपुर के आस-पास इलाकों के यात्री ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि पटना से गोरखपुर के बीच 500 किलोमीटर के इस सफर में कई मुख्य स्टेशनों पर ठहराव होगा. इनमें पटना, मुजफ्फरपुर और गोरखपुर स्टेशन शामिल हैं. वहीं समय सारणी की बात करें, तो सुबह के 6 बजे ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से खुलेगी. इसके बाद 10 बजे ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.जबकि 11 बजे ट्रेन पटना स्टेशन पहुंच जाएगी. वहीं वापसी की बात करें, तो दोपहर के 2 बजे यह ट्रेन पटना से प्रस्थान करेगी. जबकि 3 बजे मुजफ्फरपुर और रात के 8 बजे यह ट्रेन वापस से गोरखपुर स्टेशन पहुंच जाएगी. बता दें कि इस ट्रेन की लोकप्रियता लगातार बढ़ते जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं, वंदे भारत की कुछ विषेश खूबियों के बारे में.
वंदे भारत दूसरे ट्रेनों की तुलना में ज्यादा स्पीड चलती है. इस ट्रेन से सफर करने पर यात्रियों के समय की बचत होत है. मिली जानकारी के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है, जो अन्य ट्रेनों की तुलना में काफी तेज है.
खास बात यह है कि वंदे भारत ट्रेन को स्वदेशी तकनीक के साथ विकसित किया गया है. जी हां वंदे भारत को अपने देश में डिजाइन किया गया है. बता दें कि यह ट्रेन मोदी सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल का एक बेहतरीन उदाहरण है.
बताते चले कि इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में कई तरह की आधुनिक फैसिलिटी दी गई हैं. बता दें कि यात्रियों के सफर को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें ऑटिमेटिक दरवाजे, आरामदायक सीटें, ऑन-बोर्ड-फाई और एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था दी गई है.
इन सबके अलावा वंदे भारत ट्रेन में सुरक्षा का विषेश ख्याल रखा जाता है. दरअसल, इस ट्रेन में कई तरह के सुरक्षा उपकरण होते हैं. इनमें से एक हैं अलार्म सिस्टम, जो यात्रियों को आपातकाल की स्थिति में ट्रेन रोकने की सुविधा प्रदान करती है.
वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पर्यावरण के भी अनुकूल माना जाता है. कारण यह कि वंदे भारत एक्सप्रेस अन्य ट्रेनों की तुलना में कम ऊर्जा का उपयोग करती है और इस ट्रेन में शोर भी कम होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़