Bihar Vande Bharat: गोरखपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जब से टाइम, रूट और किराया फाइनल हुआ है. तब से यात्रियों का उमंग और उत्साह बढ़ गया है. बता दें कि बीते दिनों पूर्व मध्य रेल ने इसका प्रस्तावित रूट पूर्वोत्तर रेलवे को भेज दिया है. वहीं 500 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में कई मुख्य स्टेशनों पर ठहराव की खबर है. इनमें गोरखपुर से खुलने के बाद मुजफ्फरपुर और पटना स्टेशन शामिल हैं. वहीं वंदे भारत की खूबियों को लेकर हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है. यात्री रूट, किराया और टाइम को लेकर विस्तार से जानना चाहते हैं. ऐसे में आज हम आपको गोरखपुर-पटना वंदे भारत के बारे में जरूरी बातें बताएंगे.
सबसे पहले बात किराए की करें तो पटना से गोरखपुर का किराया 600 रुपये रखा गया है. जबकि मुजफ्फरपुर से गोरखपुर का किराया 480 रुपये रखा गया है.
बता दें कि पूर्व मध्य रेल ने इसका प्रस्तावित रूट पूर्वोत्तर रेलवे को भेज दिया है. बताते चले 500 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में कई मुख्य स्टेशनों पर ठहराव होगा. इनमें पटना, मुजफ्फरपुर और गोरखपुर स्टेशन शामिल हैं.
वहीं ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो सुबह के 6 बजे ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से खुलेगी. इसके बाद 10 बजे ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. जबकि 11 बजे वंदे भारत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना स्टेशन पहुंच जाएगी.
ट्रेन की वापसी की बात करें तो दोपहर के 2 बजे यह ट्रेन पटना से प्रस्थान करेगी. 3 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. फिर रात के 8 बजे यह ट्रेन वापस से गोरखपुर स्टेशन पहुंच जाएगी.
बताते चले कि यात्रियों को अब वंदे भारत एक्सप्रेस की सुपरफास्ट सेवाओं का इंतजार है. यह ट्रेन यात्रा को ना केवल तेज बनाएगी, बल्कि आधुनिक सुविधाओं के साथ भरपूर आनंद भी देगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़