Kacchi Dargah-Bidupur Six Lane Bridge: 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इस पुल से राघोपुर के लोग साल भर सीधे पटना से जुड़ सकेंगे. 9.76 किलोमीटर लंबे इस पुल में आधुनिक एक्स्ट्रा डोज केबल स्टे तकनीक का इस्तेमाल हुआ है, जिससे सामाजिक-आर्थिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी.
बिहार में सड़क कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. 23 जून 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना से पटना से राघोपुर का सफर सिर्फ 5 मिनट में पूरा हो जाएगा. इस पुल से दशकों से नाव और पीपा पुल पर निर्भर रहने वाले राघोपुर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह पुल राघोपुर के सामाजिक और आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा. इस पुल के चालू होते ही राघोपुर के लोग साल भर निर्बाध रूप से पटना से जुड़े रहेंगे.
मंत्री ने बताया कि इस परियोजना के तहत कच्ची दरगाह से राघोपुर तक 23 जून को यातायात शुरू हो जाएगा. वहीं राघोपुर से बिदुपुर तक के हिस्से को अगले तीन महीनों में पूरा किया जाएगा. इसके अलावा, 17 करोड़ रुपये की लागत से राघोपुर पंसरिया चौक से जोड़ने वाली सड़क भी बनेगी.
19 किलोमीटर लंबे इस पुल में 9.76 किलोमीटर हिस्सा गंगा नदी पर बने एक्स्ट्रा डोज केबल स्टे ब्रिज का है, जिसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए डिजाइन किया गया है. इस पुल को एशियन डेवलपमेंट बैंक से 3,000 करोड़ के ऋण और राज्य सरकार के 2,000 करोड़ रुपये से बनाया जा रहा है.
पुल चालू होने के बाद महात्मा गांधी सेतु पर यातायात का दबाव कम होगा. राघोपुर से पटना और अन्य इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे व्यापार, रोजगार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस विजन से बिहार के बुनियादी ढांचे में सुधार आएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़