Khan Sir 3rd Reception Party: खान सर ने छात्राओं को अलग से शादी की दावत दी. इस रिसेप्शन में 156 प्रकार के व्यंजनों का इंतजाम किया गया, जिसमें साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन, पंजाबी, सिंधी, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, वेज और नॉन-वेज जैसे तमाम स्वाद शामिल थे.
खान सर की तीसरी रिसेप्शन पार्टी में बिहार सहित देश के कोने-कोने से 50 हजार से ज्यादा छात्राएं शामिल हुईं. पटना में दावत का इंतजाम किया गया था. खान सर ने बताया कि इस रिसेप्शन का उद्देश्य न केवल उनकी शादी का जश्न मनाना है, बल्कि छात्रों को प्रेरित करना और उन्हें सम्मान देना भी है.
रिसेप्शन में 156 प्रकार के व्यंजनों का इंतजाम किया गया, जिसमें साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन, पंजाबी, सिंधी, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, वेज और नॉन-वेज जैसे तमाम स्वाद शामिल थे. खान सर ने कहा कि हमारा मकसद है कि बच्चों को वह सम्मान मिले जो वे डिजर्व करते हैं.
खान सर ने कहा कि लोग अक्सर उन्हें हल्के में लेते हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि ये बच्चे इतनी ऊंचाइयों को छुएं कि दुनिया उन्हें सलाम करे. आयोजन की खास बात यह रही कि इसे मौसम के हिसाब से व्यवस्थित किया गया.
खान सर ने बताया कि मौसम विभाग से लगातार संपर्क रखा जा रहा है. बारिश के दिन आयोजन टाला जाता है, ताकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आने वाले छात्रों को कोई दिक्कत न हो. बिहार पुलिस और उनकी मैनेजमेंट टीम ने मिलकर व्यवस्था को बखूबी संभाला.
उन्होंने कहा कि पूरा आयोजन वातानुकूलित पंडाल में किया गया, ताकि बारिश का असर न पड़े. खान सर ने पहले छात्राओं को आमंत्रित किया था. इसकी वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि मेरे लिए लड़कियां लक्ष्मी हैं. इसके बाद छात्रों का रिसेप्शन शुरू हुआ, जो एक हफ्ते तक चलेगा.
उन्होंने कहा कि रोजाना 15,000 के करीब मेहमानों को अलग-अलग समय में बुलाया जा रहा है. सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक यह आयोजन चलता है. इस रिसेप्शन में आए छात्रों ने भी खान सर की जमकर तारीफ की.
खान सर की दावत को आयोजित करने वाले लोग वॉकी-टॉकी से लोगों को मैनेज कर रहे हैं. इस दौरान खान सर के हाथों में भी वॉकी-टॉकी देखा गया. खान सर खुद भी अपने मेहमानों का स्वागत करते देखे और उन्हें मैनेज करते हुए नजर आए.
खान सर ने कहा कि थोड़ा सा प्रेशर हम लोगों पर ये है कि इस बार 20 हजार से ज्यादा बच्चे हैं. बच्चियों को अच्छा इस बात का लग रहा है कि उनका कहना है कि गेस्ट की तरह ट्रीट किया गया है. हालांकि, इस मौके पर खान सर के साथ उनकी पत्नी नहीं दिखीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़